रायगढ़. तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार फायनेंस कर्मचारी को ठोकर मारकर घायल कर दिया, जिसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। घटना की सूचना पर पुलिस ने मामले को विवेचना में लिया है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार सरिया थाना क्षेत्र के ग्राम महराजपुर निवासी चंद्रहास चौहान पिता प्रदीप चौहान (26 वर्ष) विगत कुछ दिनों से खरसिया स्थित एलएनटी फायनेंस कंपनी में फील्ड आफिसर के पद पर पदस्था। ऐसे में शुक्रवार शाम करीब सात बजे कंपनी से छुट्टी होने के बाद अपनी बाइक से गांव जाने के लिए निकला था। इस दौरान चंद्रपुर थाना क्षेत्र के ग्राम हीरापुर के पास पहुंचा था कि सामने से आ रही कार क्रमांक सीजी-11 बीजे 2264 के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए इसकी बाइक को जोरदार टक्कर मारकर फरार हो गया, जिससे बाइक सहित चंद्रहास सडक़ किनारे गिर गया और उसके सिर सहित शरीर के अन्य भाग में गंभीर चोट आई थी। वहीं घटना को देख आसपास के लोगों ने तत्काल उसके परिजनों को सूचना देते हुए उसे चंद्रपुर स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डाक्टरों ने उसे रायगढ़ रेफर कर दिया। जिससे रात करीब 10 बजे मेट्रो अस्पताल में भर्ती कर उपचार चल रहा था, इस बीच रात करीब 11.30 बजे उसकी मौत हो गई। शनिवार को घटना की सूचना पर चक्रधरनगर पुलिस ने शून्य में मर्ग कायम कर पीएम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया है। साथ ही मर्ग डायरी संबंधित थाना भेजने की तैयारी चल रही है।
बेकाबू कार ने फायनेंस कर्मचारी को मारी टक्कर, उपचार के दौरान मौत
