रायगढ़. जिले में इन दिनों कभी धूप तो कभी बारिश होने से मौसम में ठंडक आ गया है, ऐसे में शनिवार को सुबह से ही आसमान में बादलों का डेरा लगा हुआ था, साथ ही कहीं तेज तो कहीं बूंदाबांदी होते रहा, इससे उमस व गर्मी से राहत मिली है। हालांकि सुबह से ही मौसम विभाग द्वारा कभी आरेंज अलर्ट तो कभी यलो अलर्ट जारी किया जा रहा था।
उल्लेखनीय है कि विगत सप्ताहभर से जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में बारिश का दौर चल रहा है, इस दौरान तेज गर्जना के साथ बारिश होने से बिजली व्यवस्था भी प्रभावित हो रहा है, लेकिन कुछ ही देर बाद बारिश बंद होने से स्थिति सामान्य हो जा रही है। वहीं शनिवार को सुबह से ही आसमान में घने बादल छाया हुआ था, वहीं दोपहर के समय बुंदाबंादी भी हुई लेकिन कुछ ही देर बाद बंद हो गई। वहीं लोगों का कहना है कि अभी जो बारिश हो रही है वह धान फसल के लिए फायदेमंद है। इससे इस साल मौसम के मेहरबान होने से किसानों के चेहरे खिले हुए हैं, उनका कहना है कि अभी और 10 दिनों तक इसी तरह से बारिश होती रही तो इस बार धान का पैदावार बेहतर होगा, क्योंकि अब धान फसल से बाली निकलने का समय आ गया है, इससे बारिश की बूंदे फसल पर पडऩे से बाली जल्दी निकल रही है, साथ ही खेतों में नमी भी बनी हुई है, जो फसल के लिए लाभदायक है।
वहीं मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी करते हुए बताया है कि एक अवदाब दक्षिण तटीय उड़ीसा के ऊपर स्थित है तथा यह पश्चिम दिशा में आगे बढ़ रहा है। इसके लगातार पश्चिम दिशा में आगे बढ़ते हुए दक्षिण उड़ीसा और छत्तीसगढ़ के ऊपर आने के बाद, क्रमिक रूप से कमजोर होने की संभावना है। इसके साथ ही एक द्रोणिका दक्षिण उड़ीसा के ऊपर बने अवदाब से गोवा तक तेलंगाना, उत्तर अंदरूनी कर्नाटक तक होते हुए 3.1 किलोमीटर से 4.5 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है। साथ ही एक ऊपरी हवा का चक्रीय परिसंचरण उत्तर अंडमान सागर में 30 सितंबर को उभरने की संभावना है। इसके प्रभाव से एक निम्न दाब का क्षेत्र उत्तर बंगाल की खाड़ी और उससे लगे मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर 1 अक्टूबर को बनने की संभावना है। इसके प्रभाव से 1 अक्टूबर से प्रदेश के अलग-अलग जिले में वर्षा की गतिविधि में वृद्धि होने की संभावना है। इससे जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में भारी बारिश हो सकती है, इससे लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है।
रविवार को हो सकती है अच्छी वर्षा
उल्लेखनीय है कि लगातार द्रोणिका बनने के कारण अभी मौसम साफ होने की संभावना नहीं है, ऐसे में रविवार को जिले के कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने अथवा गरज चमक के साथ छींटे पडऩे की संभावना है। साथ ही जिले के कुछ स्थानों पर वज्रपात भी होने की संभावना है, इसको लेकर विभाग द्वारा लगातार अलर्ट भी जारी किया जा रहा है ताकि बारिश होने के समय लोग खुले स्थान व पेड़ के नीचे खड़े न हो और सुरक्षित स्थान पर रहे।
जिले में यलो अलर्ट जारी
उल्लेखनीय है कि मौसम विभाग द्वारा लगातार जिले में यलो अलर्ट जारी किया जा रहा है। ऐसे में रायगढ़ सहित करीब दर्जनभर जिले के लिए अलर्ट जारी किया है, इससे शनिवार रात से लेकर रविवार तक अच्छी बारिश होने की उम्मीद है। वहीं एक अक्टूबर से बारिश की गतिविधि में तीव्रता आने की बात कही जा रही है।
सुबह से बादल व बूंदा-बांदी होने से गर्मी से मिली राहत,
मौसम विभाग ने जारी किया यलो अलर्ट, जिले में तेज गर्जना के साथ भारी बारिश की संभावना
