कांकेर। कांकेर के एम जी वार्ड में नवरात्रि के पावन अवसर पर माँ दुर्गा की प्रतिमा स्थापित किया गया है,जिसमे नवरात्रि के चौथे दिन शाम देर रात्रि तक माता रानी के सेवा जसगीत गाया गया, इस दौरान एम जी वार्ड के समस्त माता एवं बहने छोटे बड़े बुजुर्ग वा बच्चे जसगीत में बड़चड़ कर हिस्सा लिए एवं मौहल्ले के समस्त लोगो ने मिलकर इस आयोजन को सफल बनाए, जिसमे इस कार्यक्रम को विशेष योगदान धर्मेन्द्र रजक दुर्गा उत्सव समिति एम जी वार्ड कांकेर के सागर सारथी, रवि गोस्वामी, टी आर गावर, गुलाब यादस्व, मनीष सोनी, विजय दसरपेटी मेहुल नायक राहुल नायक, व्रत मान पार्सद मीरा सलाम सावित्री नायक नेहा वासनिक,ज्योति वासनिक,चमेली ठाकुर तनय गावर,टी आर गावर पूर्व पार्षद शैलेन्द्र शोरी वर्तमान पार्षद मीरा सलाम, वैशाली गोस्वामी,पायल गोस्वामी,पुष्पा शोरी,बरखा नायक एवं समस्त ?म जी वार्ड मुहलेवासी देर रात तक जस गीत में झूमते रहे, इस दौरान भक्तिमय माहौल बना रहा



