रायगढ़. शहर के मधुबनपारा में अज्ञात चोरों ने सूने मकान का ताला तोडकऱ अलमारी में रखे सोने-चांदी के जेवरात सहित नकद दो लाख रुपए चोरी कर लिए है। जिसकी शिकायत पर पुलिस ने अपराध दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
इस संंबंध में मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली थाना क्षेत्र के मुधबनपारा-पूछापारा तालाब वार्ड नंबर 10 निवासी आरजू बानो मल्लिक पति मोहम्मद शहनवाज मल्लिक ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए पुलिस को बताई कि परिवार में आपसी विवाद होने से उसने 28 अगस्त को रात करीब 10.30 बजे घर में ताला लगाकर अपनी मायके पतरापाली परिवार सहित चली गई थी, जिससे 21 सितंबर को शाम करीब 5 बजे अपने घर आकर देखी तो घर में जो ताला लगाई थी उसके बदले में दूसरा ताला लगा हुआ था, जिसे तोडकऱ घर में प्रवेश किया तो सारा सामान बिखरा पड़ा था जिससे घर में रखे समान की जांच की तो सोने-चांदी के जेवरात समेत नकदी रुपए गायब थे। साथ ही घर में लगे सीसीटीवी कैमरे के सारे वायर कटा और टूटा पड़ा था, जिसकी शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ धारा 331(4), 305 बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।
ज्वेलरी व नकदी पार
इस संबंध में पीडि़ता ने शिकायत अपनी शिकायत में पुलिस को बताई कि जब आलमारी के लाकर की जांच किया तो उसमें रखे सोने का हार 4 नग लगभग 175 ग्राम, सोने की तीन नग अंगुठी करीब 30 ग्राम, सोने का कान का सेट चार नगर करीब 60 ग्राम, चांदी का पायल चार जोड़ी करीब 250 ग्राम, एक नग आई फोन मोबाइल 16 प्रो मैक्स तथा दो लाख रुपए नकदी कुल 9 लाख रुपए अज्ञात चोरों द्वारा चोरी किया गया है।
कैश-जेवरात समेत 9 लाख की चोरी
पारिवारिक विवाद के बाद घर में ताला लगाकर बाहर चला गया था परिवार



