खरसिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जीके जन्मदिन के के सुबह अवसर पर नगर भाजपा मंडल खरसिया। द्वारा वृहद रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था जिसमें। प्रोफेसर सरला जोगी के नेतृत्व में एनसीसी कैडेट्स महात्मा गांधी कॉलेज खरसिया के प्रवीण दर्शन, सलीम खूँटे, आकाश राठौर, अमित राठिया, रवीन्द्र कुमार, प्रिंस टण्डन, अनिरुद्ध कुमार, तूलेन्द्र श्रीवास, नंदकुमार, कृष्णा कुमार, गोवर्धन निर्मल द्वारा रक्तदान किया गया प्राचार्य राकेश तिवारी प्रोफेसर पी एल पटेल प्रोफेसर एम एल धीरही सभी एन सी सी कैडेट्स के स्टूडेंट्स की सराहना करते हुए उनके द्वारा दिए गए रक्तदान जिससे कि अनेकों मरीजो को और जरूरतमंद को लाभ होगा सभी प्रोफेसर और भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल अध्यक्ष विजय शर्मा खरसिया भाजपा ने इसके लिए उन्हें बहुत बहुत शुभकामनाएं भी दी। बताते चलें कि एनसीसी कैडेट्स द्वारा रक्तदान शिविर सहित होने वाले जन सेवा के अन्य कार्यों में बढ़ चढक़र हिस्सा लिया जाता है और सहयोग प्रदान करने के साथ ही रक्तदान भी किया जाता है।