पखांजुर। स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत एसेबेडा ग्राम पंचायतों में स्वच्छता और श्रमदान कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस पहल का मुख्य उद्देश्य ग्रामीणों को साफ-सफाई के महत्व से जोडऩा और उन्हें अपने परिवेश को स्वच्छ रखने के लिए प्रेरित करना है। स्वच्छता को लेकर जनजागरूकता बढ़ाने और ग्रामवासियों में स्वेच्छा से भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से आज ऐसेबेडा ग्राम पंचायत में ‘एक दिन, एक घंटा, एक जगह’ अभियान के अंतर्गत सामूहिक श्रमदान स्वच्छता चलाया गया। इस कार्यक्रम में जनपद सीईओ, उदय नाग जनपद अध्यक्ष,उपाध्यक्ष, ग्राम पंचायत सरपंच एवं बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे। सभी ने मिलकर गांव की सफाई की, कचरा हटाया और स्वच्छता का संदेश दिया। कार्यक्रम का उद्देश्य न केवल साफ-सफाई करना था, बल्कि ग्रामीणों को यह संदेश देना था कि स्वच्छता सिर्फ एक दिन का काम नहीं, बल्कि एक सतत प्रक्रिया है, जिसमें हर नागरिक की सौ प्रतिशत भागीदारी आवश्यक है।



