बिलासपुर। भारतीय रेलवे द्वारा इस वर्ष 17 सितम्बर से 01 अक्टूबर 2025 तक स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत ‘स्वच्छता ही सेवा’ 2025 अभियान को ‘स्वच्छोत्सव’ के रूप में मनाया जा रहा है। इसी श्रृंखला में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के सभी स्टेशनों, रेलवे परिसरों, कार्यालयों, कार्यस्थलों, कालोनियों एवं ट्रेनों में प्रतिदिन निर्धारित थीम के अनुसार जागरूकता एवं स्वच्छता कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।
इसी क्रम में ‘स्वच्छता ही सेवा’ पहल के अंतर्गत दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा ‘एक दिन, एक घंटा, एक साथ’ थीम पर आज बिलासपुर स्टेशन में सामूहिक श्रमदान कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर श्री तरुण प्रकाश, महाप्रबंधक, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, अपर महाप्रबंधक श्री विजय कुमार साहू, मंडल रेल प्रबंधक श्री राजमल खोईवाल सहित सभी विभागाध्यक्ष, मुख्यालय एवं बिलासपुर रेल मण्डल के अधिकारीगण एवं बड़ी संख्या में कर्मचारियों द्वारा उत्साहपूर्वक श्रमदान के तहत सफाई कर स्वच्छता जागरूकता का संदेश दिया गया। स्टेशन परिसर, प्लेटफार्म, पटरी क्षेत्र एवं आस-पास के सभी गंदे स्थानों में व्यापक स्वच्छता अभियान चलाया गया। एक घंटे के इस सामूहिक व्यापक श्रमदान कार्यक्रम में सभी विभागाध्यक्ष, अधिकारीगण सहित रेलकर्मी, सफाई मित्र, स्टेशन सहायकों ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर इस स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना योगदान दिया। इस दौरान महाप्रबंधक ने केटरिंग स्टॉल, वाटर बूथ, वाटर कूलर क्षेत्रों में गहन निरीक्षण कर स्वच्छता का जायजा लिया। महाप्रबंधक एवं अधिकारियों द्वारा पटरी क्षेत्र में कचरे संग्रह कर उसका बेहतर निष्पादन किया गया।
इस अवसर पर महाप्रबंधक श्री तरुण प्रकाश ने कहा की स्वच्छता केवल एक अभियान नहीं, बल्कि यह हमारी जीवनशैली का हिस्सा बननी चाहिए। स्वस्थ समाज के निर्माण में स्वच्छता का महत्वपूर्ण योगदान है। उन्होंने उपस्थित स्काउट-गाइड के बच्चों, यात्रियों एवं लोगों से स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाने और इसे जीवन का अभिन्न अंग बनाने का आग्रह किया। महाप्रबंधक श्री तरुण प्रकाश ने श्रमदान के पश्चात रेलवे स्कूल के बच्चों द्वारा के तहत तैयार की गई आकर्षक कलाकृतियों की प्रदर्शनी का अवलोकन किया और उनकी सृजनशीलता एवं स्वच्छता के प्रति जागरूक संदेश की सराहना की। इसके साथ ही दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के तीनों रेल मंडलो, बिलासपुर, रायपुर एवं नागपुर के सभी वर्कशॉप, कार्यस्थलों के साथ ही सभी प्रमुख स्टेशनों पर इस व्यापक स्वच्छता अभियान को चलाया गया। जिसमें विभागों के प्रभारी एवं उनके अधीनस्थ कर्मचारियों सहित कॉलोनीवासियों ने श्रमदान के माध्यम से उत्साहपूर्वक बढ़-चढ़ कर भाग लिया।
रेलवे में चलाया गया ‘एक दिन, एक घंटा, एक साथ’ व्यापक स्वच्छता अभियान
बिलासपुर स्टेशन में महाप्रबंधक के नेतृत्व में सुबह 8 से 9 बजे तक आयोजित हुआ अभियान
