घरघोड़ा। अग्रवाल समाज घरघोड़ा ने महाराजा अग्रसेन जयंती के अवसर पर झमाझम बारिश के बीच शाम 5 बजे गायत्री मंदिर से भव्य रैली का आयोजन किया। गायत्री मंदिर परिसर से प्रारंभ हुई यह रैली नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए सूरज राइस मिल परिसर तक पहुँची, जहां बड़े ही उत्साह और उल्लास के साथ इसका समापन हुआ। रैली में समाज के सैकड़ों लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। पूरे मार्ग में जगह-जगह स्वागत के साथ खाने पीने की विशेष व्यवस्था की गई। मारवाड़ी युवा मंच, घरघोड़ा ने इस अवसर पर समाज सेवा का उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत किया—पुराना बैरियल चौक पर ठंडे जूस की व्यवस्था की गई, वहीं बस स्टैंड पर आइसक्रीम वितरण कर रैली में शामिल लोगों का उत्साह दोगुना कर दिया।
आयोजन मे अग्र समाज के 65 से अधिक उम्र वाले महिला पुरुष का सम्मान किया गया वही समाज को आगे बढ़ाने कि दिशा मे सदैव तत्पर रहने वाले गोविन्द अग्रवाल ( बंटू ) ने अग्रवाल समाज कि तरफ से पत्रकारिता करते हुए सामाजिक सहभागिता निभाने वाले प्रेम अग्रवाल और रूपेंद्र गोयल का सम्मान किया गया। मारवाड़ी युवा मंच की पूरी समिति इस आयोजन में सक्रिय रही। अध्यक्ष पीयूष अग्रवाल, सचिव प्रांशु अग्रवाल, कोषाध्यक्ष करन तायल, सह सचिव आयुष तायल, सह कोषाध्यक्ष रौनक मित्तल, सह सचिव नितिन गोयल, मंत्री अंश तायल, मंत्री शौर्य अग्रवाल, सह सचिव शुभम अग्रवाल, मंत्री अमर अग्रवाल, सह कोषाध्यक्ष भारत गोयल, उपाध्यक्ष राजा अग्रवाल एवं विशेष अग्रवाल, संरक्षक अजय मित्तल एवं अभिषेक अग्रवाल, मंत्री अनूप अग्रवाल, सह कोषाध्यक्ष कान्हा मित्तल, मीडिया प्रभारी अर्पित मित्तल एवं दीपांशु मित्तल सहित सभी पदाधिकारियों ने मिलकर आयोजन को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई। इस भव्य रैली ने समाज में आपसी एकता, सहयोग और सेवा भावना को नई ऊर्जा प्रदान की। आयोजन ने न केवल महाराजा अग्रसेन जी के आदर्शों को याद कराया, बल्कि संस्कृति, परंपरा और सामाजिक समरसता का सशक्त संदेश भी दिया।
अग्रवाल समाज घरघोड़ा ने महाराजा अग्रसेन जयंती पर किया भव्य रैली का आयोजन
