सारंगढ़। अग्रवाल समाज के आराध्य श्री श्री 1008 श्री वाले छत्रपति महाराजा अग्रसेन जी की जयंती अग्रसेन भवन पिछले एक सप्ताह से जयंती पर विविध कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं। प्रत्येक कार्यक्रम में बड़ी संख्या में अग्रबंधु, महिला, पुरुष, युवा, युवती भागीदारी निभा रहे हैं। शनिवार को अग्रसेन भवन का वातावरण पूरी तरह उल्लासमय रहा। जयंती के अष्ठम दिवस मारवाड़ी युवा मंच के बैनर तले अग्रसेन जयंती आयोजन समिति के मार्ग दर्शन में महाराजा श्री अग्रसेन जी की टारगेट शूटिंग प्रतियोगिता संध्या 5 बजे प्रारंभ हुई, कार्यक्रम प्रभारी शिवम् गोयल थे। यह कार्यक्रम मारवाड़ी युवा मंच के बैनर तले आयोजित हुई। जिसमें युवा मंच ने नियम कार्यक्रम स्थल पर बतायें। इस कार्यक्रम में प्रतिभागियों से प्रवेश शुल्क?100 ली गई। यह कार्यक्रम सामान्य वर्ग के लिए रहा वहीं सामान्य वर्ग के लिए कार्यक्रम बत्तीसी (भातनूतनी) युवा मंच ने बताया कि कार्यक्रम के लिए समय सीमा 1 घंटे की थी साईज 20 म 20 इंच, सिंगल ट्रे, सिंगल बेस ही मान्य किया गया। सजावट की सभी वस्तुएं मान्य है पर लाइटिंग मान्य नहीं है। दोनों कार्यक्रम में प्रतिभागियों की संख्या काफी अधिक रही।
विदित हो कि जूनियर वेशभूषा कार्यक्रम का शुभारंभ संध्या 7 बजे प्रारंभ हुई। यह प्रतियोगिता 12 वर्षीय बच्चों के लिए था। मारवाड़ी युवा मंच ने बताया कि निर्णायकों के द्वारा पहनावा एवं एक्टिंग पर ही नंबर दी जाएगी। मारवाड़ी युवा मंच ने यह भी बताया कि – सीनियर वेशभूषा प्रतियोगिता 12 वर्ष से अधिक के लिए जिसमें नियम पूर्व प्रतियोगिता की तरह से लागू रहेगी। वेशभूषा प्रतियोगिता के सभी प्रतिभागी अपना नाम मानस केडिया के पास पूर्व से दर्ज करवा लिए थे कार्यक्रम स्थल पर किसी भी प्रतिभागी का नाम नहीं लिखा गया। इन दोनों प्रतियोगिताओं में प्रतिभागियों की संख्या अधिक रही। अग्रसेन जयंती आयोजन समिति की ओर से हर दिवस संध्या के समय अल्पाहार की व्यवस्था की जा रही है। कार्यक्रमों को देखने के लिए समाज के युवा-युवती, महिला-पुरुष और बालकों की संख्या बढ़ती जा रही है। प्रभारी मारवाड़ी युवा मंच अध्यक्ष कान्हा अग्रवाल ने बताया कि कार्यक्रम का संचालन मायु मंच पदाधिकारीयो ने की। इस दौरान मायुमंच अध्यक्ष कान्हा अग्रवाल, शिवम केडिया, शिवम गोयल, मानस केडिया, प्रथम, केवल अग्रवाल, प्रांशु गोयल, राहुल अग्रवाल, प्रियांशु धनानियां, ऋ षभ केडिया के साथ ही साथ कार्यकारिणी के सदस्य उपस्थित रहे। युवा वर्ग कार्य क्रम को सफल बनाने में जुटे हुए थे।
अग्रसेन जयंती अष्ठम दिवस विविध प्रतियोगिता से हुई संपन्न
