सारंगढ़। शहरवासियों के लिए एक बार फिर से खुश खबरी! रोशनी, संगीत और उमंग से भरपूर त्रक्र्रहृष्ठ क्र्र्रस् त्र्रक्रक्च्र 4 का भव्य आयोजन इस साल 26 और 27 सितम्बर को होने जा रहा है। यह आयोजन सारंगढ़ के इतिहास का सबसे बड़ा गरबा उत्सव माना जा रहा है। कार्यक्रम का आयोजन स्द्धद्ब1ड्ड द्बठ्ठ रायगढ़ रोड, सारंगढ़ में किया जाएगा, जहां दो दिनों तक पारंपरिक गरबा और डांडिया की धुनों पर शहर झूम उठेगा। आयोजन में खास बात यह है कि – यह केवल डांस का मंच नहीं होगा, बल्कि परिवार और दोस्तों के साथ मिलकर त्योहार की खुशी मनाने का एक शानदार अवसर भी होगा। आयोजकों ने लोगों से अपील की है कि – वे पारंपरिक परिधानों में सज धज कर आएं और डांडिया की रौनक में चार चांद लगाएं। क्या है खास ? दो दिन तक धमाकेदार लाइव म्यूजिक़ और लाइव डीजे आकर्षक रोशनी व रंगबिरंगी सजावट सेल्फी प्वाइंट्स और फूड स्टॉल्स की भरमार इस साल का यह गरबा उत्सव सारंगढ़ का सबसे यादगार इवेंट बनने वाला है। तो देर किस बात की ? अपने परिवार, दोस्तों के साथ तैयार हो जाइए गरबा के रंग में रंगने के लिए।