सारंगढ़। दुर्ग की उरला निवासी अबोध बालिका महक यादव 6 वर्ष के साथ दुराचार कर हत्या करने वालों को फांसी की सजा दिलाने, इसके लिये कठोर कानून बनाने, ऐसी घटनाओ पर रोक लगाने व मृतक के परिजनों को 50 लाख रुपये मुआवजा दिए जाने की मांग को लेकर यादव समाज ने कलेक्टर और एसपी को ज्ञापन सौंपें हैं। गत दिनों दुर्ग के उरला क्षेत्र में रहने वाली 6 साल की मासूम बच्ची महक यादव के साथ दुराचार कर हत्या कर देने की पाशविक घटना सामने आई है, जिससे पूरा मानव समाज शर्मसार है, नन्ही मासुम बालिका के साथ इस घटना ने यादव समाज सहित छग के जनमानस को झकझोर दिया है। यादव समाज इस घटना की घोर निन्दा भर्त्सना करती है। सर्व हिंदू समाज की ओर से हम मांग करते हैं कि मासूम बच्ची के साथ पशुता पूर्ण दुराचार हत्या की घटना को अंजाम देने वालो को फांसी की सजा दी जाए व मृतक के परिजनों को 50 लाख रुपए मुआवजा की राशि प्रदान किया जाए।
यह अत्यंत दुखद घटना छग में कानून व्यवस्था की लचर स्थिति को प्रकट करता है। छग प्रदेश में बढ़ रहे नशा वृत्ति के चलते इस तरह की अपराधिक कृत्य लगातार सामने आ रहे हैं, इससे यह प्रतीत होता है कि – नशा का कारोबार करने वालों पर पुलिस नकेल कसने में कामयाब नहीं हो पा रही है?।मेडिकल की दुकानों सहित पान ठेलों किराने की दुकानों में नशीली पदार्थ का कारोबार छग में अवैध रुप से फल फूल रहा है। यह सब शासन प्रशासन के नाक के नीचे खुलेआम हो रहा है। हिंदू समाज यह मांग करता है कि छत्तीसगढ़ में नशा के अवैध कारोबार करने वालों पर भी छापे मार करवाई किया जाए ताकि भविष्य में इस तरह की गंभीर पशुता पूर्ण अपराध को रोका जा सके। ज्ञापन जिला कलेक्टर धर्मेश साहू एवं एसपी पुष्कर शर्मा को यादव समाज के जिलाध्यक्ष, अनुपमा केशरवानी, शत्रुघन जायसवाल, सतीश यादव, राहुल केशरवानी, जितेश जायसवाल, दिलीप साहू, विकास यादव, नीलू यादव, फिरू यादव एवम अन्य साथी गण उपस्थित थे।
महक यादव के साथ दुराचार व हत्या के विरोध में सौपें ज्ञापन
