बिलासपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक श्री तरुण प्रकाश द्वारा आज 15 सितम्बर, 2025 को मंडला फोर्ट-नैनपुर–बालाघाट–गोंदिया खंड का विस्तृत निरीक्षण किया गया। महाप्रबंधक के साथ सभी प्रमुख विभागाध्यक्ष एवं मंडल रेल प्रबंधक श्री दीपक कुमार गुप्ता, (नागपुर) विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी एवं कर्मचारी सहित इस निरीक्षण कार्यक्रम में सम्मिलित हुए।
महाप्रबंधक द्वारा सर्व प्रथम मंडला फोर्ट स्टेशन से निरीक्षण कार्य आरंभ हुआ। सबसे पहले स्टेशन परिसर में अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत कार्यों की प्रगति का गहन निरीक्षण किया गया। गुड्स शेड का निरीक्षण कर माल प्रबंधन, लोडिंग-अनलोडिंग की व्यवस्था तथा सुरक्षा मानकों की समीक्षा की गई। इसके बाद महाप्रबंधक ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों, प्रेस मीडिया और गणमान्य नागरिकों के साथ भेंट की, जहाँ क्षेत्रीय आवश्यकताओं और यात्री सुविधाओं के संबंध में उपयोगी सुझाव प्राप्त हुए।
निरीक्षण में नैनपुर स्टेशन पर स्टेशन परिसर, लॉबी, यात्री प्रतीक्षालयों तथा चल रहे अमृत भारत स्टेशन योजना अंतर्गत विकास कार्यों का विस्तार से निरीक्षण किया गया। महाप्रबंधक ने मान्यता प्राप्त यूनियनों तथा जनप्रतिनिधियों, प्रेस मीडिया के साथ वार्तालाप कर कर्मचारियों की समस्याओं, स्टाफ कल्याण योजनाओं और यात्रियों को दी जाने वाली सेवाओं पर सुझाव प्राप्त किए।
महाप्रबंधक ने नैनपुर स्थित सिग्नल एवं दूरसंचार प्रशिक्षण केंद्र का निरीक्षण किया। यहाँ नवीन प्रशिक्षण केंद्र का निरिक्षण कर प्रशिक्षुओं से बातचीत की और तकनीकी दक्षता बढ़ाने के लिए अत्याधुनिक उपकरणों को प्रशिक्षण में शामिल करने के निर्देश दिए। इसी क्रम में नव निर्मित प्रशिक्षु छात्रावास का उद्घाटन भी किया गया। इसके साथ ही नैरो रेल गेज संग्रहालय का निरिक्षण किया गया, जहाँ ऐतिहासिक धरोहर को सुरक्षित रखने हेतु चल रहे संरक्षण कार्यों की सराहना की।
तत्पश्चात बालाघाट स्टेशन में भी अमृत भारत स्टेशन योजना कार्यों के साथ-साथ यात्री सुविधाओं के उन्नयन, स्वच्छता और सुरक्षा की स्थिति का गहन निरीक्षण किया गया तथा प्लेटफार्म, यात्री सुविधाओं, प्रकाश व्यवस्था एवं स्टेशन विकास योजनाओं की विस्तृत समीक्षा की गई। गोंदिया पहुँचने पर महाप्रबंधक ने स्टेशन परिसर का निरीक्षण कर सुरक्षा, स्वच्छता, परिचालन व्यवस्था, यार्ड प्रबंधन और यात्री सुविधाओं की समीक्षा की।
महाप्रबंधक ने संपूर्ण निरीक्षण के दौरान संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि मंडला फोर्ट–नैनपुर– बालाघाट -गोंदिया खंड पर चल रहे सभी विकास एवं आधुनिकीकरण कार्यों को तय समयसीमा में पूर्ण किया जाए। उन्होंने विशेष रूप से यात्री सुविधाओं के सतत उन्नयन, स्टेशनों की स्वच्छता, प्रकाश व्यवस्था, सुरक्षा मानकों और आधुनिक तकनीक के प्रयोग पर बल दिया। स्थानीय जनप्रतिनिधियों तथा नागरिकों से प्राप्त सुझावों को योजनाओं में शामिल करने का आश्वासन देते हुए उन्होंने कहा कि दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे यात्रियों को बेहतर और सुरक्षित सेवा प्रदान करने के लिए सतत प्रयासरत है। यह निरीक्षण दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की सेवा भावना, आधुनिकीकरण की दिशा में प्रतिबद्धता और यात्रियों की सुविधा व सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देने का प्रमाण है।
रेल महाप्रबंधक ने किया मंडला फोर्ट-नैनपुर-बालाघाट-गोंदिया खंड का व्यापक निरीक्षण



