सारंगढ़। नगर के अग्रवाल समाज के द्वारा अग्रवाल समाज के आराध्य महाराज अग्रसेन की जयंती बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। जयंती दिवस के द्वितीय दिन मारवाड़ी युवा मंच के बैनर तले साथ ही अग्रसेन जयंती आयोजन समिति के मार्गदर्शन में 9 कार्यक्रम संपन्न हुए। युवा मंच के अध्यक्ष कान्हा अग्रवाल बताया कि कार्य क्रम का श्री गणेश 6 वर्षीय बालक बालिकाओं के चित्र कला प्रतियोगिता से हुई वही 12 वर्ष के बच्चों का चित्र कला प्रतियोगिता का आयोजन सुबह 9 बजे किया गया। अबेकस प्रतियोगिता सुबह 10 बजे प्रारंभ हुआ जिसके नियम कार्यक्रम स्थल पर बताया गया। यह प्रतियोगिता 12 वर्ष तक के बच्चों के लिए था। बोरा दौड़ प्रतियोगिता 12 वर्ष के बच्चों तक के लिए था। जूनियर साइकिल रेस प्रतियोगिता 12 वर्ष तक के बच्चों के लिए दोपहर 12 बजे प्रारंभ हुआ जो चार राउंड चलने के बाद पांचवा राउंड में प्रतियोगिता के प्रथम द्वितीय का नाम सामने आया। वही दोपहर 3 बजे के बाद प्रभारी शोभा अग्रवाल और शशि कला अग्रवाल के नेतृत्व में महिलाओं के लिए मेहंदी प्रतियोगिता आयोजित की गई। आंचलिक अग्रवाल सभा की ओर से पास द रिंग प्रतियोगिता संध्या 4 बजे प्रारंभ हुआ। जूनियर कुर्सी दौड़ प्रतियोगिता 15 वर्ष तक के बच्चों के लिए 5 बजे प्रारंभ हुआ, वहीं सीनियर कुर्सी दौड़ प्रतियोगिता 6 बजे प्रारंभ हुआ जो 15 वर्ष से अधिक तक के बच्चों हेतु यह प्रतियोगिता रखी गई थी। प्रभारी मारवाड़ी युवा मंच अध्यक्ष कान्हा अग्रवाल ने बताया कि कार्यक्रम का संचालन मारवाड़ी युवा मंच पदाधिकारी के द्वारा निर्धारित समय में करवाया जा रहा है। इस दौरान मायु मंच अध्यक्ष कान्हा अग्रवाल, शिवम केडिया,शिवम गोयल, मानस केडिया, प्रथम, केवल अग्रवाल, प्रांशु गोयल, राहुल अग्रवाल, प्रियांशु धनानिया, ऋ षभ केडिया के साथ ही साथ कार्यकारिणी के सदस्य उपस्थित रहे। युवाओं की टोली कार्यक्रम को सफल बनाने में जुटे हुए थे।