रायगढ़। जिले में दो अलग-अलग सडक़ हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई। जबकि एक युवक घायल हो गया। जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है। इस दोनों मामलों में पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सक्ती के ग्राम घिवरा में रहने वाला नरेश कुमार (30) और उसका साथी कन्हैया कश्यप किसी काम से बाइक पर सवार होकर रायगढ़ आए थे। गुरुवार की रात में दोनों वापस अपने घर जा रहे थे। तभी भूपदेवपुर थाना क्षेत्र के एनएच 49 पर कांशीचुंआ के पास ब्रेकडाउन खड़ी ट्रक से बाइक टकरा गई। इस हादसे में बाइक चला रहा नरेश की मौके पर मौत हो गई। वहीं पीछे बैठा कन्हैया गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद आसपास के लोगों की भीड़ लग गई और मामले की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने इलाज के लिए घायल को पास के अस्पताल में भर्ती करवाया और मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया।
दूसरी घटना तमनार थाना क्षेत्र की है। जहां शोभाराम साव ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह जिंदल पावर प्लांट में काम करने जा रहा था। जब वह गेट नंबर 2 के पास पहुंचा था कि इसी दौरान सडक़ हादसा हुआ। उसकी आवाज सुनकर वह मौके पर पहुंचा, तो उसने देखा कि बाइक सवार गंभीर रूप से घायल होकर सडक़ पर गिरा हुआ है। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि हुंकराडीपा की तरफ से आ रहे पिकअप के चालक ने बाइक सवार खीतेश साव को टक्कर मारा है। जिसके बाद उसे गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उसकी मौत हो गई। मामले की सूचना पर पुलिस ने आगे की जांच शुरू कर दी है।
खड़ी ट्रक से जा भिड़े बाइक सवार, पिकअप ने युवक को मारी टक्कर, सडक़ हादसों में दो लोगों की मौत



