रायगढ़। अयोध्या में और निर्मित श्रीराम मंदिर की 22 जनवरी को होने वाली प्राण प्रतिष्ठा को लेकर जहां बड़े पैमाने पर उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा तैयारी चल रही है। वहीं श्रीराम जन्मभूमि मंदिर परिसर में श्रीराम भव्य मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा से पहले उत्तर प्रदेश सरकार के पर्यटन एवं संस्कृति विभाग द्वारा 8 जनवरी से 16 जनवरी तक श्रीराम कथा का आयोजन किया जा रहा है। यह परम सौभाग्य की बात है कि श्रीराम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा से पूर्व राष्ट्रीय संत परम पूज्य श्री चिन्मयानंद बापू जी का अयोध्या की पावन धरा पर श्रीराम कथा का आयोजन हो किया जा रहा है। विश्व कल्याण मिशन हरिद्वार के प्रमुख ट्रस्टी इंद्रपाल सिंह भाटिया ने बताया कि संत श्री चिन्मयानंद बापू जी को अयोध्या के श्रीराम जन्मभूमि परिसर में श्रीराम मंदिर के लोकार्पण से पूर्व श्रीराम कथा महोत्सव के लिए आमंत्रित किया गया है। श्री भाटिया ने बताया कि यह परम सौभाग्य की बात है कि विश्व कल्याण मिशन हरिद्वार को उत्तर प्रदेश सरकार के पर्यटन एवं संस्कृति विभाग में संत श्री चिन्मयानंद बापू जी के माध्यम से प्रथम श्रीराम कथा महोत्सव के आयोजन के लिए अवसर प्रदान किया। अयोध्या में नवनिर्मित श्रीराम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी निर्धारित है। इससे पूर्व ही मंदिर प्रांगण में 100 गुणा 250 फीट के भव्य पंडाल पर 8 जनवरी से 16 जनवरी तक श्रीराम कथा का आयोजन किया जा रहा है। विश्व कल्याण मिशन के प्रमुख ट्रस्टी श्री भाटिया ने बताया कि अयोध्या के श्रीराम मंदिर प्रांगण में आयोजित होने वाले संत श्री चिन्मयानंद बापू की श्रीराम कथा में हजारों लोग शामिल होंगे। उत्तर प्रदेश सरकार के पर्यटन एवं संस्कृति विभाग द्वारा आयोजित होने वाले श्रीराम कथा में करीब 9 हजार श्रद्धालु एक मंच पर बैठकर श्रीराम कथा का श्रवण करेंगे। श्री भाटिया ने बताया कि रायगढ़ के रामलीला मैदान में 28 से 4 दिसंबर तक आयोजित श्रीराम कथा में संत श्री चिन्मयानंद बापू ने अयोध्या के श्रीराम जन्मभूमि मंदिर प्रांगण में होने वाली श्रीराम कथा में श्रद्धालुओं को शामिल होने का आमंत्रण दिया था। जिससे सैकड़ों की संख्या में रायगढ़ जिले से श्रद्धालु अयोध्या के श्रीराम मंदिर प्रागंण में 8 जनवरी से 16 जनवरी तक होने वाले श्रीराम कथा में शामिल होंगे। खास बात यह है कि श्रीराम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा से पहले मंदिर प्रागंण में प्रथम श्रीराम कथा कहने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने संत श्री चिन्मयानंद बापू को अवसर प्रदान किया है। संत श्री चिन्मयानंद रायगढ़ जिले के रायगढ़ सहित खरसिया व आसपास के क्षेत्र में 10 अलग-अलग जगह पर कथा कर चुके हैं। जिससे रायगढ़ जिले के लोगों में संत श्री चिन्मयानंद के द्वारा श्रीराम कथा को लेकर विशेष लगाव है। और यही वजह है कि रायगढ़ जिले से सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालु अयोध्या के श्रीराम मंदिर प्रांगण में होने वाले संत श्री चिन्मयानंद की श्रीराम कथा में शामिल होने बेहद उत्साहित हैं।
600 से अधिक श्रीराम कथा कर चुके हैं बापू जी
संत श्री चिन्मयानंद बापू जी ने 12 वर्ष की अल्प आयु में गौलोक श्री श्री 1008 श्री रामकुमार दास जी महाराज वेद मंदिर अयोध्या से दीक्षा ली थी। तब से लेकर अब तक संत श्री चिन्मयानंद देश के अलग-अलग स्थान में 600 से अधिक श्रीराम कथा कर चुके हैं। उन्होंने पहले श्रीराम कथा राजस्थान के बूंदी में की थी। उसके बाद देश के अलग-अलग स्थान सहित छत्तीसगढ़ के बिलासपुर, दुर्ग और रायगढ़ जिले में श्रीराम कथा कर चुके हैं। बताया जाता है कि संत श्री चिन्मयानंद बापू द्वारा हरिद्वार, वृंदावन सहित गुजरात के महम्दाबाद में आश्रम का संचालन किया जा रहा है। अल्प आयु से संत श्री चिन्मयानंद बापू जी द्वारा श्रीराम कथा के अलावा शिवकथा, भागवत कथा का भी आयोजन किया जा रहा है। जिससे विश्व कल्याण मिशन हरिद्वार के सभी आयोजनों को लेकर श्रद्धालुओं में विशेष आस्था है।
श्रीराम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा से पहले संत चिन्मयानंद बापू अयोध्या में करेंगे श्रीराम कथा
उत्तर प्रदेश सरकार का पर्यटन और संस्कृति विभाग का आयोजन, 8 जनवरी से 16 जनवरी तक होगी श्रीराम मंदिर प्रांगण में श्रीराम कथा
![](https://www.navinkadam.com/wp-content/uploads/2023/12/chinmayanand.jpg)