बिलासपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक श्री तरुण प्रकाश ने आज बिलासपुर- पेंड्रारोड रेल खण्ड का विस्तृत संरक्षा निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने विभिन्न स्टेशनों एवं मध्यवर्ती खण्डों का गहन अवलोकन करते हुए यात्री सुरक्षा तथा रेल परिचालन से संबंधित व्यवस्थाओं की समीक्षा की। उन्होने खोडरी-खोंगसरा घाट सेक्शन का विशेष रूप से निरीक्षण कर रेलवे सुरक्षा और संरक्षा मानकों की विस्तृत समीक्षा की। इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक बिलासपुर राजमल खोईवाल, प्रधान मुख्य इंजीनियर, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी (निर्माण), मुख्य प्रशासनिक अधिकारी आरएसपी, प्रधान मुख्य संकेत एवं दूरसंचार अभियंता, प्रधान मुख्य विद्युत अभियंता सहित मंडल के शाखाधिकारी उपस्थित थे। महाप्रबंधक प्रकाश ने करगीरोड स्टेशन में स्टेशन परिसर, पेनल रूम, स्वच्छता के साथ ही स्लीपर प्लांट का निरीक्षण किए। इसके पश्चात सलकारोड़ स्टेशन का निरीक्षण, बेलगहना रेलवे स्टेशन में यार्ड, क्रासिंग का संरक्षा निरीक्षण के साथ सिग्नल इंटरलाकिंग प्वांइट्स आदि का बारीकी से अवलोकन किए तथा सलकारोड-करगीरोड तीसरी रेल लाइन के निर्माण कार्यों का स्थल निरीक्षण करते हुये पेंड्रारोड स्टेशन पहुंचे।
पेंड्रारोड स्टेशन में उन्होने अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत विकसित हो रहे यात्री सुविधाओं से जुड़े निर्माण एवं उन्नयन कार्यों का जायजा लिया। उन्होंने स्टेशन परिसर, सर्कुलेटिंग एरिया, क्रू लॉबी तथा निर्माणाधीन ढाँचागत कार्यों के प्रगति की समीक्षा करते हुए समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण क्रियान्वयन हेतु अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इसके उपरांत उन्होंने मीडिया के प्रतिनिधियों से यात्री सुविधा विकास, सुरक्षा, संरक्षा, निर्माण परियोजनाओं जैसे मुद्दों पर चर्चा की। वापसी के दौरान उन्होने खोडरी स्टेशन में सर्कुलेटिंग एरिया, पैनल रूम आदि का संरक्षा निरीक्षण किये। तत्पश्चात डाउन लाइन में स्थित टनल का बारीकी से संरक्षा निरीक्षण किए। टनल के पास स्थित रेलवे ब्रिज का भी परीक्षण किए। महाप्रबंधक ने निरीक्षण के दौरान उपस्थित अधिकारियों से तकनीकी एवं परिचालन संबंधी बिंदुओं पर चर्चा की और कार्यों में और अधिक गति लाने के निर्देश दिए।
रेल महाप्रबंधक द्वारा बिलासपुर-पेंड्रारोड सेक्शन का निरीक्षण
सेक्शन के करगी रोड, सलकारोड, बेलगहना, खोडरी सहित अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत पेंड्रारोड स्टेशन में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा, सलकारोड-करगीरोड तीसरी लाइन कार्यों का निरीक्षण
