रायगढ़। शिक्षक दिवस के अवसर पर शहर की अग्रणी सुप्रसिद्ध सामाजिक संस्था रोटरी क्लब ऑफ रायगढ़ स्टील सिटी के सदस्यों ने अध्यक्ष रोटेरियन कमलेश अग्रवाल व कार्यक्रम संयोजक रोटेरियन नकुल अग्रवाल व रोटेरियन प्रीतपाल सिंह टूटेजा के विशेष मार्गदर्शन में शहर के टीवी टावर रोड़, दीनदयाल पुरम फेस वन स्थित शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी संस्थान गुरुनानक स्कूल में शिक्षक दिवस का गरिमामय आयोजन किया। सर्वप्रथम सभी सदस्यों ने देश के भूतपूर्व राष्ट्रपति डॉ स्वामी राधाकृष्णन की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित व पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
जीवन जीने की कला सिखाते हैं गुरु
कार्यक्रम संयोजक रोटेरियन प्रीतपाल सिंह टूटेजा ने अपने सारगर्भित उद्बोधन में कहा कि शिक्षक दिवस का दिन बहुत ही खास है, क्योंकि आज हम शिक्षक दिवस मना रहे हैं। यह दिन हमें याद दिलाता है कि शिक्षक केवल किताबों का ज्ञान ही नहीं देते, बल्कि जीवन जीने की कला, अनुशासन, संस्कार और मूल्य भी सिखाते हैं।
मैं गुरुनानक स्कूल का प्रेसीडेंट और रोटरी क्लब का संयोजक का होने के नाते, यहाँ उपस्थित सभी शिक्षकों को दिल से नमन करता हूँ। शिक्षक वह दीपक हैं, जो स्वयं जलकर भी दूसरों के जीवन को रोशन करते हैं।गुरुनानक स्कूल के हमारे शिक्षक न सिर्फ बच्चों को पढ़ाते हैं, बल्कि उनमें अच्छे नागरिक बनने के संस्कार भी बोते हैं। यही कारण है कि हमारे विद्यार्थी आगे चलकर समाज और देश का नाम रोशन करते हैं।
गुरुओं का सदैव सम्मान करें
इसी तरह अध्यक्ष कमलेश अग्रवाल ने कहा कि रोटरी क्लब हमेशा शिक्षा और समाजसेवा के क्षेत्र में अग्रसर रहा है। आज के इस शिक्षक सम्मान समारोह में हम उन सभी शिक्षकों को सम्मानित कर रहे हैं, जिन्होंने अपने कर्तव्य को केवल नौकरी नहीं, बल्कि सेवा समझकर निभाया है। मैं सभी छात्रों से भी कहना चाहूँगा कि आप अपने शिक्षकों का आदर करें, क्योंकि शिक्षक ही आपके जीवन की असली पूँजी हैं। उनकी सीख आपको हर परिस्थिति में मार्गदर्शन देगी। इसी तरह क्लब अध्यक्ष कमलेश अग्रवाल ने कहा कि गुरु वही जो अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाए, और आज हम सभी भाग्यशाली हैं कि हमें ऐसे गुरु मिले हैं। उद्बोधन के पश्चात सभी शिक्षकों का शाल, श्री फल और स्मृति चिन्ह भेंटकर आत्मीय सम्मान रोटरी क्लब ऑफ रायगढ़ स्टील सिटी के सदस्यों ने किया व बच्चों को टॉफी व बिस्कुट का वितरण किया गया।
इनका रहा योगदान
कार्यक्रम को सफल बनाने में अध्यक्ष रोटेरियन कमलेश अग्रवाल, सचिव रोटेरियन डॉ सतीश अग्रवाल, रोटे महेश अग्रवाल, रोटे मनोज बंसल,रोटे प्रवीण बंसल कार्यक्रम संयोजक रोटेरियन नकुल अग्रवाल व रोटेरियन प्रीतपाल सिंह टूटेजा सहित सभी सदस्यों व गुरुनानक स्कूल प्रबंधन के सभी स्टॉफ सदस्यों व विद्यार्थियों का सराहनीय योगदान रहा।
रोटरी क्लब ऑफ रायगढ़ स्टील सिटी ने मनाया शिक्षक दिवस
गुरुनानक स्कूल के शिक्षकों का किया सम्मान
