रायगढ़। जिले में विगत दो दिनों से कहीं अमर्यादित टिप्पणी तो कहीं मंदिर में लगी प्रतिमाओं के तोडफ़ोड, तो कहीं धर्मिक मान्यता को ठेस पहुंचाने को लेकर विरोध प्रदर्शन चल रहा है, जिसमें जहां दो आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है तो वहीं दो और लोगों की गिरफ्तारी को लेकर विरोध प्रदर्शन जारी है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार को समाज के प्रतिनिधियों ने चक्रधरनगर थाना पहुंचकर आरोपी विजय राजपूत निवासी सिंधी कॉलोनी रायगढ़ के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें सोशल मीडिया पर समाज के परम पूज्य संत के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी और वीडियो साझा करने की बात कही गई थी। इस मामले को मामले की गंभीरता को देखते हुए चक्रधरनगर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी विजय राजपूत सहित अन्य संबंधित व्यक्तियों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज की और देर रात पुलिस ने मुख्य आरोपी विजय राजपूत 40 वर्ष निवासी सिंधी कॉलोनी को उसके घर से गिरफ्तार कर उसके खिलाफ धारा 296, 299, 302, 352, 3(5) भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) तथा अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम की धारा 3(2)(1) के तहत प्रकरण में शुक्रवार को विशेष न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। साथ ही उक्त मामले में अन्य संबंधित आरोपियों और सोशल मीडिया अकाउंटïï्स की तकनीकी जांच की जा रही है।
भगवान की प्रतिमा तोडऩे वाला गिरफ्तार

बीती रात घरघोड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम नेगीपारा में स्थित मंदिर में स्थापित भगवान राम, लक्ष्मण, माता सीता और हनुमान जी की प्रतिमा को एक युवक ने तोडकऱ नाली में फेक दिया था, इससे शुक्रवार को सुबह जब लोग मंदिर पहुंचे तो वहां से सभी प्रतिमांए गायब थी, जिसे देखते ही गांव के लोगों में आक्रोश पनप गया और तत्काल थाना पहुंच कर इसकी लिखित शिकायत दर्ज कराते हुए आरोपी को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग करने लगे। इस मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने कुछ ही देर में घरघोड़ा के वार्ड नंबर 12 नेगीपारा निवासी विक्रम पैंकरा पिता रत्थु पैकरा (28 वर्ष) को हिरासत में लेते हुए पूछताछ शुरू कर दी है। पकड़े गए युवक विक्रम पैंकरा ने पुलिस को बताया कि प्रतिमा तोडऩे का कारण यह है कि गांव में एक और मंदिर है, इससे एक ही गांव में दो मंदिर नहीं रह सकते, इसी के चलते उसने प्रतिमा का तोडफ़ोड़ किया है। साथ ही यह भी बताया जा रहा है कि उक्त युवक नशे का आदी भी है, इसके चलते अभी पुलिस लगातार उससे पूछताछ कर रही है।
अमित बघेल के गिरफ्तारी को लेकर धरना-प्रदर्शन शुरू

अग्र समाज के युवा नेता गोपाल बापोडिया अमित बघेल के विवादित बयान को लेकर शुक्रवार की सुबह से गांधी प्रतिमा के सामने धरने पर बैठ कर उसकी गिरफ्तारी की मंाग शुरू कर दिया है। वहीं धरना की जानकारी मिलते ही उसके समर्थन में अग्र समाज के लोग सामने आने लगे हैं। समाज के लोगों का कहना है कि उक्त आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर विगत दिनों एसपी से शिकायत की गई थी, लेकिन अभी तक उसकी गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। ऐसे में अब अग्र समाज ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र गिरफ्तारी नहीं हुई, तो आंदोलन को और व्यापक रूप दिया जाएगा। वहीं धरने पर बैठै गोपाल बापोडिया ने कहा की अमित बघेल के विवादित बयान समाज को आहत करने वाला रहा है। इससे उसकी तत्काल गिरफ्तारी होनी चाहिए।
छठी मैया पर टिप्पणी को लेकर एसपी को सौंपा ज्ञापन

गुरुवार को सोशल मीडिया में रायगढ़ निवासी टिल्लू शर्मा ने बिहार, झारखंड और उत्तर प्रदेश के आराध्य देवी जिन्हें आज पूरे भारतवर्ष में बड़ी ही निष्ठा और सम्मान के साथ पूजा जाता है ऐसी आराध्य देवी छठी मैया के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की गई, इसको लेकर लोगों ने आपस में बैठकर शुक्रवार को एसपी आफिस पहुंच गए और इस मामले में कार्रवाई को लेकर एसपी को ज्ञापन सौंपा है। जिससे एसपी ने समाज के लोगों को भरोसा दिलाया है कि धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने वाले को किसी भी हाल नहीं बख्शा जाएगा, जिसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली है। वहीं बताया जा रहा है कि टिल्लू शर्मा द्वारा हर हमेशा इस तरह की टिप्पणी करते रहता है, लेकिन अब अराध्य देवी पर टिप्पणी किए जाने से तीनों राज्य के लोगों में आक्रोश बढ़ गया है।



