रायगढ़। जीएसटी की टैक्स स्लैब में में किए जा रहे बदलाव को आजादी के बाद सबसे बड़ा कर सुधार बताते हुए जिला भाजपा अध्यक्ष अरुण धर दीवान ने कहा मोदी सरकार के इस निर्णय आम जनता सीधे तौर पर लाभान्वित होगी। अमीर परिवार हो या गरीब सभी की एक साल में कम से कम 40 से 50 हजार रूपये की बचत हो सकेगी। टैक्स दर में बदलाव के निर्णय से देश की आम जनता सीधे तौर पर प्रभावित होगी और टैक्स की दरों में की गई कमी से प्रत्यक्ष रूप से बचत होगी। आम लोगों के जीवन में अहम और सकारात्मक बदलाव नजर आएंगे। अरुण धर दीवान ने कहा मोदी सरकार द्वारा टैक्स दर में बदलाव किए जाने के निर्णय आम आदमी की बचत बढ़ेगी और टैक्स के रूप में बचे लगभग 6 लाख करोड रुपए बाजार में दोबारा आएंगे। इस अहम निर्णय से आम लोगों के जीवन-स्तर में युगांतरकारी बदलाव देखने मिलेगा। साथ ही साथ देश के आर्थिक परिदृश्य में क्रातिकारी बदलाव नजर आयेगा। भाजपा जिलाध्यक्ष अरूणधर दीवान जीएसटी प्रावधानों से विभिन्न क्षेत्रों में आने वाले बदलाव की संबद्ध में विस्तार से जानकारी साझा करते हुए कहा 28प्रतिशत का स्लैब खत्म कर 18प्रतिशत में समायोजित किए जाने कर सीमेंट छड़ अन्य निर्माण सामग्री का मूल्य सस्ता होगा जिससे घर बनाना बेहद सस्ता हो जाएगा। घरेलू समान में उपयोग में आने वाले बहुतेरे सामान,टीवी, रेफ्रिजरेटर, साजो सज्जा केसामान, पर भी टैक्स दरों में भारी कटौती से मूल्य में भारी कमी आएगी। अनुमान के तौर पर 10प्रतिशत की कमी आने से घर चलाने का बजट कम होगा। दिपावली के पूर्व यह कटौती देशवासियों के लिए अनमोल तोहफा साबित होगी।