रायगढ़। कभी पुलिस का नाम मात्र से थर्राने वाले चालक अब बेखौफ होकर नियमों को तोड़ रहे हैं। हालात यह हैं कि छाल थाना से महज सौ मीटर की दूरी पर बने बायपास मार्ग छाल से नावापारा व घरघोड़ा मार्ग पर दिन-रात भारी ट्रेलर फर्राटे भरते नजर आते हैं।
वहीं नो-एंट्री क्षेत्र होने के बावजूद वाहनों का बेरोक-टोक दौडऩा कई सवालों को जन्म देता है। सबसे अहम सवाल यही कि जब ये नजारा पुलिस चैकी के बिल्कुल समीप हो रहा है, तो क्या वर्दीधारी इसे देख नहीं पा रहे, या फिर जानबूझकर अनदेखी की जा रही है?
धार्मिक पर्व-त्योहारों के दिनों में भी इन वाहनों का आवागमन जारी रहना स्थानीय निवासियों की सुरक्षा और शांति व्यवस्था के साथ खिलवाड़ है। बायपास का उद्देश्य ही नगर की भीड़-भाड़ से भारी वाहनों को दूर रखना था, मगर अब वही मार्ग भय और असुरक्षा का कारण बन रहा है।
लेकिन जनचर्चा है कि क्या प्रशासन किसी अनहोनी के इंतजार में है? अथवा हादसे के बाद ही इन बेख़ौफ वाहनों की लगाम कसने की कार्रवाई होगी। फिलहाल, पुलिस की यह चुप्पी और ढीली कार्यप्रणाली लोगों को असमंजस और आक्रोश से भर रही है।
नो-एंट्री में धड़ल्ले से दौड़ रहे भारी वाहन!
टे्रलर चालकों की मनमानी दे रहे हादसे को न्यौता
