रायगढ़। जिले की अग्रणी सुप्रसिद्ध सामाजिक संस्था लॉयंस क्लब रायगढ़ मिड टाउन द्वारा स्थानीय रेड क्वीन प्रांगण में तीन दिवसीय वृहद नि:शुल्क स्वास्थ मेला का आयोजन किया जा रहा है है। जिसका शुभारंभ विगत दिवस पाँच सितंबर को शिक्षक दिवस की खुशी में समाज के गुरुजनों व समाज के प्रतिष्ठित व्यक्ति हनुमान प्रसाद जिंदल ने किया। जिसमें अंचल के लगभग 200 मरीजों का हार्ट व केंसर और स्पाइन कमर दर्द व नशो की जांच नि:शुल्क देश के नामी डॉक्टरों द्वारा किया जा रहा है।
रेड क्वीन में शिक्षकों का सम्मान
नि:शुल्क स्वास्थ्य मेला शुभारंभ करने के पश्चात लॉयंस क्लब मिडटाउन व लॉयंस क्लब सिटी के सदस्यों ने रेड क्वीन में ही शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया। इसके अंतर्गत पीएस खोडियार सर, समाज की टीचर दृष्टि ठाकुर, शिफ़ा नसीम, अर्चिता नायक, अर्पिता श्रीवास्तव, अनुरुप्ता कुजूर, आरती श्रीवास, विभा तिवारी, आशा द्विवेदी व बीना यादव का क्लब के सदस्यों ने सम्मान किया। जिसमें लॉयंस क्लब सिटी से रामनिवास मोड़ा,अरुण अग्रवाल,प्रेम अग्रवाल व सदस्य शामिल थे।
नि:शुल्क जाँच की सुविधा
तीन दिवसीय इस नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर के संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए लॉयन संजय अग्रवाल ने बताया कि रजिस्ट्रेशन की प्राथमिकता के आधार पर ही जांच की जा रही है। कैंसर के लगभग100 मरीज,हार्ट के 150,व कमर व नशो के दर्द के 200 मरीजों का ही जांच हो रही है। साथ ही डॉक्टरों द्वारा लिखी गयी दवाइयों भी 5 दिन की नि:शुल्क दी जा रही है। वहीं स्वास्थ शिविर में नि:शुल्क दवाइयों का वितरण लॉयन राजेश अग्रवाल बब्बल ओरो हिल्स के द्वारा किया जा रहा है।
नामचीन चिकित्सक दे रहे सेवाएं
अध्यक्ष ओमप्रकाश अग्रवाल ओमी ने बताया कि विगत 5 सितंबर से 7 सितंबर तक 3 दिनों के लिए बालको केंसर अस्पताल की आधुनिक सुविधाओं से युक्त बस द्वारा लगातार 3 दिन केंसर स्केनिंग डॉक्टरों की टीम के मार्गदर्शन में किया जा रहा है व आज 7 सितंबर को देश के मशहूर कैंसर विशेषज्ञ डॉ भारत भूषण द्वारा रिपोर्ट्स के आधार पर परामर्श दिया जावेगा।वहीं इसके साथ ही शुगर,व बीपी की भी सटीक थेरेपी की जानकारी भी साउथ के मशहूर डॉक्टरों द्वारा दी जा रही है।
आज होगा समापन
लॉयन संजय अग्रवाल ने बताया कि श्री हनुमान प्रसाद जिंदल जो कि लॉयन सुनील जिंदल के पिताश्री हैं के 75 वें जन्मदिन के उपलक्ष्य में आयोजित इस तीन दिवसीय स्वास्थ्य मेला का समापन आज 7 सितंबर को शाम 6 बजे एक समारोह के साथ विशिष्ट अतिथियों की मौजूदगी में किया जाएगा। अध्यक्ष ओमप्रकाश अग्रवाल ओमी ने अंचल के सभी समाज के लोगों से निवेदन करते हुए कहा कि लॉयंस क्लब के इस नि:शुल्क भव्य स्वास्थ्य चेकअप शिविर का लाभ उठाएं। वहीं इस तीन दिवसीय नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजन को सफल बनाने में लॉयंस क्लब परिवार के सभी सदस्यगण जुटे हैं।
रेड क्वीन में तीन दिवसीय विशाल नि:शुल्क स्वास्थ मेला
लॉयंस क्लब रायगढ़ मिडटाउन की अभिनव पहल
