रायगढ़। समाज सेवा के क्षेत्र में अग्रणी शहर की सामाजिक संस्था लॉयंस क्लब प्राइड रायगढ़ की सभी सदस्यों ने अध्यक्ष पूनम सिंह के विशेष मार्गदर्शन में विगत पाँच सितंबर को शिक्षक दिवस के अवसर पर शहर के नन्हें स्कूल में शिक्षा के सारथी कार्यक्रम का शानदार आयोजन किया। वहीं इस कार्यक्रम के अन्तर्गत सदस्यों ने सर्वप्रथम देश के पूर्व राष्ट्रपति सुविख्यात शिक्षाविद् डॉ स्वामी राधाकृष्णन की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित व पुष्प अर्पित कर शुभारंभ किया। इसके पश्चात सभी ने गुरुओं के प्रति अपनी भावनाओं को व्यक्त किए। इसके पश्चात नन्हें स्कूल की प्राचार्या, श्रीमती शिखा रात्रे को शिक्षा के क्षेत्र में उनके उत्कृष्ट योगदान और बच्चों के उज्ज्वल भविष्य निर्माण हेतु विशेष सम्मान प्रदान कर उनको सम्मानित किया गया। वहीं अध्यक्ष पूनम सिंह का कहना है कि यह आयोजन शिक्षकों के प्रति सम्मान व्यक्त करने और समाज के निर्माण में उनकी भूमिका को सराहने की एक प्रेरणादायी पहल थी। वहीं सचिव डॉ नेहा अग्रवाल का कहना है कि प्राचार्य शिखा रात्रे का सम्मान कर सभी सदस्यों को बेहद खुशी हुई। शिखा जी हमारे लायंस क्लब के लिए भी गर्व का विषय है। साथ ही, अपने ही क्लब की सदस्य का सम्मान कर पाना हमारे लिए अत्यंत गौरव का विषय रहा।
इनका रहा योगदान
शिक्षा के सारथी कार्यक्रम को सफल बनाने में अध्यक्ष पूनम सिंह, सचिव डॉ नेहा अग्रवाल व कोषाध्यक्ष डॉ स्नेहा चेतवानी का सराहनीय योगदान रहा व कार्यक्रम में डॉ नेहा अग्रवाल, लॉयन मनीषा वर्मा, डॉ सविता साव और स्कूल स्टॉफ सदस्यों की विशेष उपस्थिति रही।
लायंस क्लब प्राइड, रायगढ़ ने किया शिक्षा के सारथी कार्यक्रम का आयोजन
