रायगढ़। जेएसडब्ल्यू प्लांट में गुरुवार की सुबह काम करने गए डिप्टी मैनेजर की संदिग्ध हालत में मौत हो गई, लेकिन मौत के कारणो का देर शाम तक खुलासा नहीं हो पाया, वहीं घटना की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुंचे थे, लेकिन पुलिस ने समझाईश देकर मामले को शांत कराया, घटना भूपदेवपुर थाना क्षेत्र की है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार कोतरारोड थाना क्षेत्र के ग्राम तारापुर निवासी रविंद्र कुमार डनसेना पिता बाबूलाल डनसेना (44 वर्ष) जेएसडब्ल्यू प्लांट में डिप्टी मेनेजर के पद पर पदस्थ था, गुरुवार को सुबह उसकी ड्यूटी ए-शिफ्ट में थी, जिससे वह समय से ड्यूटी पहुंच गया था। इस दौरान उसने मिट्टी अनलोडिंग साइड में ड्यूटी कर रहा था, कि अचानक किसी हादसे का शिकार हो गया। इससे वहां काम कर रहे अन्य श्रमिकों ने इसकी जानकारी प्लांट के अधिकारियों को दिया, तो उसे आनन-फानन में उपचार के लिए जिंदल अस्पताल लाया गया, जहां डाक्टरों ने प्राथमिक जांच में ही उसे मृत घोषित कर दिया। इससे कोतरारोड पुलिस ने मर्ग कायम कर देर शाम पीएम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया है। इस संबंध में स्थानीय लोगों का कहना था कि डिप्टी मैनेजर रविंद्र कुमार डनसेना के कपड़ों में कीचड़ लगा था, इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि वहां किसी हादसे का शिकार हुआ है, लेकिन अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है। इससे हादसा है या सामान्य मौत इसको लेकर पुलिस व आमजन में संशय की स्थिति बनी हुई है।
चक्काजाम की थी तैयारी
गुरुवार को सुबह 7 बजे जेएसडब्ल्यू प्लांट के यार्ड में हादसे की जानकारी मिलते जी बड़ी संख्या में ग्रामीण प्लांट पहुंच कर चक्काजाम की तैयारी में जुट गए थे, लेकिन इसकी जानकारी मिलते ही भूपदेवपुर थाना प्रभारी बड़ी संख्या में दल-बल लेकर पहुंच गए, और ग्रामीणों को समझाईश देते हुए मामले को शांत कराया, वहीं ग्रामीणों का कहना था कि अगर यह हादसा हुआ तो प्लंाट के खिलाफ आंदोलन करेंगे, क्योंकि यहां हर हमेश हादसे होते रहता है, लेकिन इसके बाद भी प्लांट प्रबंधन कर्मचारियों की सुरक्षा को लेकर सतर्कता नहीं बरतती है, जिसके चलते कर्मचारी बे मौत मारे जाते हैं।
हमे सुबह सूचना मिली कि प्लांट के अंदर यार्ड में एक कर्मचारी की मौत हुई है, फिलहाल मौत के कारणों की जांच चल रही है, अभी तक खुलासा नहीं हो सका है, अब पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही वास्तविक कारणों का खुलासा हो सकता है।
संजय नाग, थाना प्रभारी, भूपदेवपुर
जेएसडब्ल्यू के डिप्टी मैनेजर की संदिग्ध मौत
देर शाम तक मौत के कारणों का नहीं हो सका खुलासा, अब पुलिस पीएम रिपोर्ट की कर रही इंतजार
