रायगढ़। पूज्य बाबा प्रियदर्शी राम जी के मार्गदर्शन में पिछले माह अघोर गुरु पीठ ट्रस्ट बनोरा के तत्वाधान में चर्म रोगों के इलाज हेतु नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर की शुरुआत की गई। अघोर गुरु पीठ ट्रस्ट बनोरा के तत्वाधान में नि:शुल्क स्वास्थ्य सेवाओं की कड़ी में चर्म रोग के इलाज की एक कड़ी और जुड़ गई। आज मंगलवार अघोर गुरुपीठ ब्रह्मनिष्ठालय, के तत्वावधान में आयोजित चर्म रोगियों के नि:शुल्क इलाज हेतु स्वास्थ्य शिविर में 94 मरीजों को इलाज का लाभ मिला। ये मरीज रायगढ़, बनोरा, कुकुर्दा,लोइंग, डुमरपाली,साल्हेओना, नवापारा,कोसमपाली, सकरबोगा, परसदा चंद्रपुर, बेलेरिया, कोटलिया, बरधारा, खैरपाली, महापल्ली, डूमर मुंडा, कोटमी, बेहरा पाली, कांटापाली, पालसदा, आकुली, भगोरा, झारखंड, तरपाली, से आए थे।
इस शिविर में विशेष रूप से चर्म रोगों से संबंधित मरीजों का इलाज किया गया। चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ. ज्योति यादव ने चर्म रोग से संबंधित मरीजों का इलाज किया। मरीजों को चिकित्सीय परामर्श के साथ साथ नि:शुल्क आवश्यक दवाओं का भी वितरण किया गया। आश्रम परिसर में शिविर अपराह्न 1:30 बजे से सायं 5:00 बजे तक जारी रहा।ग्रामीण क्षेत्र में चर्म रोग से संबंधित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ी है इसका इलाज विशेषज्ञ चिकित्सक से कराए जाने की शुरुआत की गई है। डॉक्टर ज्योति यादव त्वचा चर्म रोगों के संबंधित विशेषज्ञ है। स्वास्थ्य शिविर में उनकी मौजूदगी से चर्म रोगों के संबंधित मरीजों को विशेष सुविधा का लाभ मिल रहा है। इस शिविर के आयोजन से ग्रामीण क्षेत्र के ऐसे जरूरतमंद मरीजों का इलाज सम्भव हो सकेगा जो साधनों के अभाव एवं विशेषज्ञ चिकित्सकों के अभाव में इलाज से वंचित हो जाते है। ऐसे लोगों तक चर्म रोगों के इलाज की नि:शुल्क सुविधा पहुंचना बड़ी उपलब्धि है। शिविर में नर्स श्रीमती सुप्रिया कुशवाहा, फार्मासिस्ट भावेश कुमार गबेल, एवं वार्ड बॉय उमेश पंडा का सराहनीय सहयोग रहा। सेवा ही धर्म का मूल है इस भावना के साथ इस शिविर का आयोजन जनसेवा की एक अनुकरणीय मिसाल बन गया हैं। बनोरा आश्रम का मूल उद्देश्य पीडि़त मानव की सेवा है जिसके तहत यहां नेत्र चिकित्सा, होम्योपैथ चिकित्सा,कैलिपर्स शिविर स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए जाते है इन शिविरो में विशेषज्ञ चिकित्सकों की मौजूदगी रहती है नि:शुल्क परामर्श के साथ साथ दवाओं का नि:शुल्क वितरण किया जाता हैं। अंचल के सेवा भावी चिकित्सक यहां नियमित सेवाएं देते है जिसका लाभ ग्रामीण क्षेत्र की जनता को मिल रहा है।
अघोर गुरु पीठ ट्रस्ट बनोरा में चर्म रोगों के ईलाज हेतु निङशुल्क शिविर आयोजित
शिविर में मिला 94 मरीजों को लाभ
