रायगढ़। अघोर गुरु पीठ बनोरा की उत्तर प्रदेश ललितपुर स्थित अवधूत भगवान राम सेवा आश्रम में पूज्य बाबा प्रियदर्शी राम जी के निर्देशन में आयोजित नि:शुल्क चिकित्सा शिविर के जरिए 253 मरीजों को लाभ मिला।इस आश्रम की स्थापना अघोर मूर्ति श्रद्धेय श्री भैया जी ने किया था। अवधूत भगवानराम सेवा आश्रम भोरसिल, ललितपुर,में रविवार को आयोजित नि:शुल्क चिकित्सा शिविर प्रात: 10 बजे से शुरू होकर शाम 4.30 तक जारी रहा। शिविर में आने वाले मरीजों का चिकित्सा के पहले पंजीयन किया गया। शिविर में विभिन्न रोगों के चिकित्सक अमृत लाल, सुनील पटेल, के एस मिश्रा ने शिविर में आए हुए मरीजों का चिकित्सीय परीक्षण कर परामर्श दिया एवं रोगों के अनुसार नि:शुल्क दवाई का वितरण किया गया।
शिविर में भोरेंसिल, बिगहा, वृद्धा, लखनपुर, बार, नंदीपुरा, नंदनबरा, बासाडगुआ, वाशी, गुलेंदा, पिपरा, तोड़ी, जगपुरा, महेरा, चक महरौनी खुर्द, सिमरा जीवन, कुआं तला, विधामहावत, ढोंगरकला, वस्त्रवान, ललितपुर, ग्रामों से आए 253 मरीजों को नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का लाभ मिला।यश चौहान चिकित्सक के.एस.मिश्रा द्वारा मरीजों को एक सप्ताह हेतु नि:शुल्क दवाये वितरित की गई। सुनील पटेल ने शिविर में आए मरीजों को आर्युवेद पद्धति के संबध में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि आहार एवं दिनचर्या सुधार के जरिए बिना दवाओं के सेवन से भी आसानी से स्वयं को स्वस्थ रखा जा सकता है। मनोज सचान ने शिविर में आए लोगों की पूज्य अघोरेश्वर जी के अमृत वचनों से अवगत कराते हुए बाबा जी की वाणीयो को जन जन तक पहुंचाने के लिए प्रेरित भी किया।
भगवान राम सेवा आश्रम में आयोजित नि:शुल्क चिकित्सा शिविर में मिला 253 मरीजों को लाभ
