खरसिया। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना के इस वर्ष 100 वर्ष पूरे हो रहे है. अपनी स्थापना के 100 साल पूरे होने पर आरएसएस शताब्दी वर्ष का आयोजन करने वाला है. जिसके जरिए संघ भारत के हर गांव, हर बस्ती, हर घर तक अपनी पहुंच बनाएगा। इस अवसर पर आज खरसिया में आरएसएस के गणवेश विक्रय वितरण केंद्र का शुभारंभ नगर पालिका अध्यक्ष कमल गर्ग द्वारा उपाध्यक्ष अवध नारायण सोनी एवं नगर के आरएसएस प्रमुख एवं कार्यकर्ताओं एवं नगर पालिका के पार्षदों तथा नगर के गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में किया गया। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष कमल गर्ग ने बताया कि इस वर्ष विजयादशमी के दिन संघ की स्थापना के 100 वर्ष पूरे हो रहे हैं इस मौके पर आरएसएस शताब्दी वर्ष के तहत पूरे साल कई कार्यक्रमों का आयोजन करेगा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के 100 वर्ष पूर्ण होने पर खरसिया में भी शताब्दी वर्ष के रूप में मनाया जा रहा है। ‘हर गांव, हर बस्ती, हर-घर’, कार्य योजना बनाई गई है पूरे साल कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा इस वर्ष नगर के सभी 18 वार्डों में चार पथ संचलन होंगे जिसमें अलग-अलग 4 और 5 की संख्या में वार्डों को विभाजित किया गया है नए आठ सौ राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के नये कार्यकर्ताओं के लिए गणवेश विक्रय वितरण केंद्र का शुभारंभ आज आरएसएस के नगर प्रमुख एवं कार्यकर्ताओं तथा नगर पालिका के सभी पार्षदों एवं गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में किया गया है।