रायगढ़। अज्ञात जंतु के काटने से गंभीर एक महिला को लेकर परिजन इस अस्पताल से उस अस्पताल का चक्कर लगाते रहे, लेकिन सुविधाओं का अभाव होने के कारण उसको सही उपचार नहीं मिला और अंतत: मौत हो गई। घटना की सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम किया है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार पूंजीपथरा थाना क्षेत्र के ग्राम छर्राटांगर निवासी अशोक कुमारी निराला पति चीनीराम निराला (45 वर्ष) मंगलवार की रात में खाना खाने के बाद अपने कमरे में सोई थी, इस दौरान बुधवार को सुबह करीब पांच बजे उसके गर्दन के बायी तरफ कोई कीड़ा काट दिया, जिससे उसे दर्द होने पर नींद से जागी और परिजनों को बताई, जिससे परिजन उसे पहले तो छर्राटांगर अस्पताल लेकर गए, जहां घंटा पर उपचार के बाद उसकी तबीयत गंभीर होने लगी, जिससे डाक्टरों ने उसे घरघोड़ा अस्पताल रेफर कर दिया, जिससे वहां भी कुछ देर उपचार हुआ, लेकिन तबीयत में सुधार नहीं हुआ, जिससे वहां से रायगढ़ रेफर कर दिया, ऐसे में परिजन उसे दोपहर में जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए यहां से भी डाक्टरों ने उसे यह कहते हुए मेडिकल कालेज अस्पताल रेफर कर दिया कि यहां वैंटिलेटर सहित अन्य सुविधाएं नहीं है। ऐसे में दोपहर करीब दो बजे मेडिकल कालेज अस्पताल में भर्ती कर उपचार शुरू किया गया, जहां करीब दो घंटे तक उपचार होने के बाद शाम करीब 4 बजे उसकी मौत हो गई। जिससे उसके शव को जिला अस्पताल के मरच्यूरी में रखते हुए घटना की सूचना चक्रधरनगर पुलिस को दी गई, जिससे पुलिस ने गुरुवार को सुबह मर्ग कायम कर पीएम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया है। साथ ही अब पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा।
चार अस्पतालों के काटे चक्कर
उल्लेखनीय है कि जिले में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से लेकर जिला अस्पताल और मेडिकल कालेज अस्पताल है, लेकिन इन दिनों सभी अस्पताल शो-पीस बनकर रह गया है। जिसके चलते मरीजों के अस्पताल पहुंचने पर सुविधाओं के अभाव में डाक्टरों द्वारा रेफर करते हुए अपना पल्ला झाड़ ले रहे हैं, जिससे इस अस्पताल से उस अस्पताल का चक्कर लगाते हुए मरीज दम तोड़ दे रहे हैं। वहीं देखा जाए तो रायगढ़ में सबसे बड़े जिला अस्पताल और मेडिकल कालेज अस्पताल होने के कारण रायगढ़ जिला सहित अन्य जिले के अलावा सरहदी राज्य ओडि़शा से भी मरीज बेहतर उपचार के लालसा लेकर पहुंचते हैं, लेकिन यहां सुविधाओं की कमी होने के कारण लाभ नहीं मिल पा रहा है।
बदहाल स्वास्थ्य सुविधाओं के चलते महिला की मौत
बेहतर उपचार के लिए यहां से वहां डाक्टर करते रहे रेफर
