सारंगढ़। पुलिस अधीक्षक आंजनेय वैष्णव के आदेश पर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती निमिषा पांडे के निर्देश पर, एसडीओपी श्रीमती स्नेहिल साहू के मार्गदर्शन पर सारंगढ़ टीआई कामिल हक के द्वारा अपनी टीम के माध्यम से एक कंटेनर और एक महिंद्रा स्ङ्क से गांजा जब्त करते हुए 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिस में एक महिला भी शामिल है। आरोपी पड़ोसी राज्य ओडिशा से गांजा लेकर मालखरौदा अड़भार की ओर जा रहे थे। पुलिस को वाहन की गतिविधियों पर संदेह हुआ। जिसके बाद उन्होंने दौडक़र गाडिय़ों की तलाशी ली। जांच के दौरान कंटेनर में भारी मात्रा में गांजा बरामद हुआ। पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए दोनों वाहन जप्त कर लिए हैं और एनडीपीएस एक्ट के तहत आरोपियों पर मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है। इस मामले को इलाके में नशे के कारोबार पर एक बड़ी चोट मानी जा रही है। आरोपियों से 90 किलो गांजा की जप्ती की गई है।