खरसिया। खरसिया के छाया विधायक महेश साहू ने आज झारखण्ड के पूर्व यशस्वी मुख्यमंत्री व उड़ीसा प्रदेश के पूर्व राज्यपाल रघुवर दास जी से साथियों सहित सौजन्य मुलाकात की और उनका आशीर्वाद लिया उनके लंबे और सफल राजनीतिक जीवन के अनुभव पर विस्तृत चर्चा करते हुए उनसे प्रेरणा प्राप्त की और वर्तमान राजनीतिक हालात पर चर्चा की। महेश साहू भाजपा के टिकट पर खरसिया से विगत चुनाव लड़ चुके हैं जिसमें उन्हें बहुत ही कम वोटों के अंतर से प्रदेश की कद्दावर मंत्री के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। हार के बावजूद गांव के एक सामान्य किसान परिवार से आने वाले महेश साहू ने क्षेत्र की जनता का उनके दिए गए भरपूरआशीर्वाद के लिये आभार रैली निकाली और आजीवन क्षेत्र की जनता की सेवा का संकल्प लिया। चुनाव परिणाम के दिन से ही महेश साहू लगातार क्षेत्र की जनता के सुख दुख में 24 घंटे तत्पर रहते हैं। और संपूर्ण विधानसभा में लगातार जनसंपर्क कर रहे हैं। क्षेत्र का कोई भी व्यक्ति दुख की घड़ी में रात 2 बजे भी उन्हें याद करता है तब महेश साहू को अपने पास पाता है। महेश साहू तन मन धन से क्षेत्र की जनता की सेवा में लगे हुए हैं। और शासन की जनहित योजनाओं का लाभ हितग्राहियों को दिलाने के लिए हमेशा प्रयासरत रहते हैं। महेश साहू से मिलकर क्षेत्र की आम जनता भी इनसे लगाव और अपनत्व महसूस करते हुए उन्हें अपने घर के सदस्य जैसा ही समझती है। आज रघुवर दास जी से मुलाकात के संबंध में महेश साहू ने बताया कि श्री रघुबर दास जी से मुलाकात कर उनके सफल राजनीतिक जीवन के अनुभव को आत्मसात किया और उनका आशीर्वाद लेकर उनसे प्रेरणा प्राप्त की। श्री रघुवर दास जी 1977 में जनता पार्टी और 1980 में भारतीय जनता पार्टी से सक्रिय राजनीति की शुरुआत करते हुए जमशेदपुर से 2095 से 2019 तक 5 बार विधानसभा का चुनाव जीतकर राज्य में मंत्री उपमुख्यमंत्री और मुख्यमंत्री रह चुके हैं। आज उनसे मुलाकात कर उनके अनुभव से निश्चय ही मुझे बहुत कुछ सीखने का अवसर प्राप्त हुआ। जिसका लाभ मुझे क्षेत्र की जनता की सेवा करने में होगा। इस दरम्यान महेश साहू खरसिया के साथ में क्रांति साहू, कमलेश गवेल सहित अन्य साथी गण उपस्थित रहे।