रायगढ़। मारवाड़ी युवा मंच रायगढ़ शाखा का 15 अगस्त को ध्वजारण कार्यक्रम के साथ गठन हुआ जिसमे संस्था में सर्व सम्मति के साथ अध्यक्ष आशीष डोरा, सचिव सुदीप केडिया,कोषाध्यक्ष मनन अग्रवाल आयरन निर्वाचित किए गए। वहीं संस्कार किड्स स्कूल में मंच के सदस्यों का भव्य स्वागत किया गया मंच के साथियों द्वारा ध्वजारोहण पश्चात बच्चो ने देश के प्रति अपनी भावनाओं को व्यक्त करते हुए नृत्य की प्रस्तुति की। मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष आशीष डोरा बच्चों के भाव की सराहना करते हुए उनके उज्जवल भविष्य के लिए कामना की। ध्वजारोहण कार्यक्रम में तरुण अग्रवाल संजीवनी, मनन अग्रवाल आयरन, सुदीप केडिया, अंशु अग्रवाल, अमन अग्रवाल, सुमित बट्टीमार एवं स्कूल प्रबंधन की टीम उपस्थित रही।