सारंगढ़। केसरवानी भवन में तीनों समितियो ने मिलकर जन्माष्टमी का उत्सव मनाया। जिसमें संरक्षकगण पदाधिकारी और समस्त सदस्यों की उपस्थिति थी। महिला समिति अध्यक्ष श्रीमती आभा ने सभी को जन्माष्टमी उत्सव की बधाइयां एवं शुभकामनाएं दी। कृष्ण भगवान की पूजा – अर्चना हुई, भजन कीर्तन किया गया जिसमें श्रीमती शीला, रंजू, मंजूला,अल्का, संध्या और भी हमारी सभी बहनें कृष्ण भजन कीर्तन किए। छोटे-छोटे बच्चे राधा कृष्ण बनकर आए थे उन सभी में से बेस्ट कृष्ण में श्री गुप्ता और बेस्ट राधा मे शिवांक्षी केसरवानी चिट द्वारा चुनी गई। पूरी महिला में यशोदा मैया की विजेता श्रीमती कविता संतोष केशरवानी रही। इन सभी विजेताओं को वहां उपस्थित समस्त सदस्यों ने ढेर सारी बधाइयां एवं आशीर्वाद दिये।
श्रीमती स्मिता, संध्या,अनु, सृष्टि, राखी, प्रतिभा और गरिमा, संध्या बलराम, इन सभी बहनों ने अपने-अपने बच्चों के साथ बहुत ही सुंदर कृष्ण की बाल लीलाओं का नित्य रुप प्रस्तुत किए आभा दीपमाला, रंजू, संध्या, प्रीति कविता, सृष्टि, सरोज, नूतन सभी ने मनमोहक बाल लीलाओं की प्रस्तुति दी। सभी बहनों को लड्डू गोपाल का पोशाक और बच्चों को पुरस्कार व टॉफी दिया गया।यशोदा मैया बनी श्रीमती कविता ने कृष्ण रूप श्री गुप्ता के साथ मटकी फोड़ का भी आनंद लिया। सभी ने जयकारा लगाते हुए इस कार्यक्रम का आनंद लिया। बहुत ही सुन्दर झांकियां बनाई गई थी जिसमें गिरी पर्वत बहुत ही मनमोहक बनाया गया था। अंत में महिला समिति अध्यक्ष श्रीमती आभा नरेंद्र केशरवानी, सचिव श्रीमती दीप माला सीताराम ने सेवा समिति के अध्यक्ष कृष्ण कुमार महामंत्री निखिल बानी तरुण समिति अध्यक्ष राहुल और अतुल,व समस्त सदस्यों को धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया।
केसरवानी महिला समिति ने मनाया कृष्ण जन्मोत्सव



