खरसिया। आर्ट ऑफ लिविंग टीचर विभा अग्रवाल द्वारा खरसिया भगत कॉम्प्लेक्स में 19 से 22 अगस्त तक हैप्पीनेस प्रोग्राम का आयोजन किया गया इस आयोजन में आर्ट ऑफ लिविंग टीचर विभा अग्रवाल द्वारा ध्यान, ज्ञान, आनंद, गुरुदेव श्री श्री रविशंकर का संकल्प हर घर के प्रत्येक व्यक्ति तक सुदर्शन क्रिया पहुंचे इसका संकल्प उपस्थित सभी लोगों को दिया गया, विभा अग्रवाल ने कहा कि हर चेहरे पर मुस्कान हो और पूरा समाज तनाव रहित हो ऐसा संदेश खरसिया और आस पास के क्षेत्रों में दिया जा रहा है साथ ही इस प्रोग्राम के माध्यम से हम सभी से आग्रह करते हैं कि अधिक से अधिक लोग सुदर्शन क्रिया का लाभ प्राप्त करे आज के कार्यक्रम में में ममता अग्रवाल, मधु अग्रवाल, ऋतु बंसल, नीरू अग्रवाल, पिंकी, बबीता, पूजा सहित अनेक लोगों ने भाग लिया।