रायगढ़। शासकीय पालुराम धनानिया वाणिज्य एवं कला महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना की महिला इकाई का प्रारंभ वर्ष सितंबर 2020 में हुआ। जिसकी पहली महिला कार्यक्रम अधिकारी के रूप में डॉ. प्रीति तन्ना टांक को नियुक्त किया गया। विगत तीन वर्षो से महाविद्यालय में रा.से.यो.का सफलतम रूप से संचालन कर रही हैं।विगत तीन वर्षो से नियमित गतिविधि तथा विशेषशिविर का निरंतर आयोजन किया जा रहा हैं। राष्ट्रीय सेवा योजना के नियमानुसार जो स्वयंसेवक या सेविकाएं 240 घंटे अपने श्रमदान द्वारा महाविद्यालय में सेवाएं प्रदान करते हैं, वे ‘बी’ प्रमाणपत्र प्राप्त करने की पात्रता रखते हैं। पी. डी.महाविद्यालय की महिला इकाई की 21 स्वयंसेविकाओं ने 240 घंटे श्रमदान करने के नियम को पूर्ण किया एवं ‘बी’ प्रमाणपत्र प्राप्त करने हेतु पात्र हुई। सभी स्वयंसेविकाओ को महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर बी पी यादव तथा जनभागीदारी की अध्यक्ष प्रभाती महापात्रे द्वारा प्रमाणपत्र प्रदान किया गया। प्राचार्य ने सभी को बहुत बहुत बधाईयां दी। प्रभाती महापात्रे ने स्वयंसेविकाओ का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि इसी तरह जनसेवा कर अपनी मातृ भूमि का ऋ ण अदा करें एवं अपना एवं अपने माता पिता का नाम रोशन करे। रचना शर्मा, अंजलि देवांगन, निकिता साहू, कविता चौहान, विधि सोनवानी, अंजलि सिदार गौरी चौहान, सविता सिदार, तुलसी सिदार, सौम्या चौहान, गीता साहू,मीना सिद्धार्थ, सूर्य सिंह चौहान, अलीशा चौहान, आराधना सिदार, चमेली सिद्धार्थ, किरण पटेल, अहिल्या खडिय़ा, सौम्या सिंह, राजपूत धानमती बंजारे, पूजा पटेल को प्रमाण पत्र प्राप्त हुआ।