रायपुर। छत्तीसगढ़ में विधानसभा की आचार संहिता लगने के बाद मंगलवार को बहुजन समाज पार्टी ने प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी कर दी है। बसपा की दूसरी सूची में 17 उम्मीदवारों के नाम हैं। पहली सूची में 9 सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान किया था।
इस तरह बीएसपी ने अब तक 26 सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है। इस बार प्रदेश में बहुजन समाज पार्टी और गोंडवाना गणतंत्र पार्टी गठबंधन कर चुनाव लड़ रही है। छत्तीसगढ़ में 53 सीट पर बीएसपी और 37 सीट पर जीजीपी चुनाव लड़ेगी।
इन सीटों पर जारी हुआ टिकट
जिसमें मस्तूरी से दाऊराम रत्नाकर, जैजैपुर से केशव प्रसाद चंद्रा, पामगढ़ से इंदु बंजारे, बेलतरा से रामकुमार सूर्यवंशी, सामरी से आनंद तिग्गा, जांजगीर-चांपा से राधेश्याम सूर्यवंशी, अकलतरा से डॉक्टर विनोद शर्मा, बिलाईगढ़ से श्याम टंडन, नवागढ़ से ओमप्रकाश बाजपेई को टिकट दिया गया है।