सारंगढ़। जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ के जिला मुख्यालय में विश्व आदिवासी दिवस बड़े ही उत्साह और गौरव के साथ मनाया गया।कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने पर संजय भूषण पाण्डेय जी का पीली पगड़ी, बैज, माला और पुष्पगुच्छ से भव्य स्वागत किया गया। पाण्डेय जी ने विधिवत पूजन-अर्चना कर कार्यक्रम की सफलता तथा समाज की खुशहाली के लिए आशीर्वाद प्राप्त किया। पांडे जी ने बताया कि – 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस मनाया जाता है।दुनिया भर के आदिवासी समुदाय के अधिकारों की रक्षा उनकी संस्कृति के संरक्षण और उनके योगदान को सम्मानित करना है साय सरकार का कर्तव्य है। सर्व आदिवासी समाज के सामने आने वाली चुनौतियां जैसे भूमि अधिकार, शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार पर ध्यान केंद्रित करना ही छत्तीसगढ़ साय सरकार की जिम्मेदारी है।
कार्यक्रम की शुरुआत एक भव्य रैली से हुई जिस रैली में लगभग 5000 महिला, पुरुष, युवा, युवती और बच्चे शामिल रहे। इस रैली में जहां ढोल – नगाड़ों की गूंज सुनाई दे रही थी वहीं धनुष बाण, तीर कमान, तलवार, फरसा के साथ अपने पारंपरिक वेशभूषा और आदिवासी संस्कृति की झलक ने माहौल को जीवंत कर दिया। रैली में बड़ी संख्या में आदिवासी भाई – बहनों ने भाग लिया व अपनी संस्कृति एवं परंपराओं का अद्भुत प्रदर्शन किया। इस अवसर पर बीएस. राउते, नागेश जी, अकबर राम कोर्राम, राम नाथ सिदार, नरोत्तम सिदार, नंदिता सिंह, सुभाष गोड, प्रशांत मांझी, विश्वनाथ, गोपाल बरीहा, मोहन सिंह, पद्मलोचन सिदार, दिलीप नेताम, उत्तरी जांगड़े, विनोद भारद्वाज, रोहित निराला, रवि यादव, पूर्व कलेक्टर कुमार चौहान व आदिवासी समाज के कार्यकर्ता, जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
विश्व आदिवासी दिवस पर प्रदेशाध्यक्ष संजय पाण्डेय दिए एकता का संदेश
