सारंगढ़। कलेक्टर धर्मेश साहू जि़ला सारंगढ़-बिलाईगढ़ द्वारा दिये गये निर्देश के परिपालन एवम खनि अधिकारी हीरादास भारद्वाज के मार्गदर्शन में भटगांव क्षेत्र का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरक्षण के दौरान अवैध परिवहन में सालिप्त 03 ट्रैक्टर को जप्त कर सुपुर्दगी की कार्यवाही की गई और साथ ही सरिया तहसील ग्राम पंचायत बोंदा के आश्रित ग्राम जोतपुर मे उत्खनन करते पाये जाने पर मौके पर ही उक्त तीन जेसीबी मशीन, एक पोकलेन मशीन और दो ट्रैक्टर वाहन जप्त कर आगामी कार्यवाही तक ग्राम पंचायत सरपंच कटंगपाली के सुपुर्दगी में दिया गया है।
उक्त कार्यवाही छ्त्तीसगढ़ गौण खनिज नियम 2015 एवम् ख़ान एवं खनिज विकास आधिनियम 1957 की धारा 21 के तहत की जाएगी, साथ ही अवैध उत्खनन परिवहन एवं भण्डारण की कार्यवाही आगे भी निरंतर कलेक्टर महोदय के निर्देश पर की जायेगी।
अभी है ट्रेलर, पिक्चर अभी बाकी
वही कहते हैं ना कि अभी तो यह एक ट्रेलर है पिक्चर अभी बाकी है। वही खनिज विभाग को लगातार सूचनाएं मिल रही थी कि बोंदा में अवैध रूप से खदान पर डोलोमाइट खनन किया जा रहा है, तभी खनिज अधिकारी भारद्वाज के दिशा निर्देश पर खनिज निरिक्षक दीपक पटेल और अनुराग नंद द्वारा कार्यवाही की गई है। इससे खनन माफियाओं में हडक़ंप सी मच गई है और लग रहा है जितने भी अवैध खनन या फिर परिवहन कर रहे हैं उन पर सारंगढ़ माइनिंग विभाग की टीम कहर बनकर बरसेगी।
लगातार जारी रहेगी कार्यवाही : भारद्वाज
वही इस संबंध में जब हमारे विशेष संवाददाता हेमेंद्र जायसवाल ने खनिज अधिकारी भारद्वाज से चर्चा किया तो उन्होंने बताया कि कटंगपाली क्षेत्र में अवैध उत्खनन की शिकायत मिल रही थी, तभी हमने एक टीम बनाकर कार्यवाही के निर्देश दिए। तब जेसीबी, चैन मशीन और ट्रैक्टरों पर कार्यवाही की गई है और अभी हमारी कार्यवाही लगातार जारी रहेगी। जो भी अवैध उत्खनन या परिवहन करते पाए गए उन पर सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी और जो भी क्रेशर अवैध उत्खनन का पत्थर लेगा उसके क्रेशर पर भी सील की कार्यवाही की जाएगी और अभी हमारी कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।
डोलोमाइट की दिन दहाड़े अवैध उत्खनन, पहुंच गया माइनिंग विभाग की टीम
वही प्राप्त जानकारी के अनुसार खनिज विभाग के तेज तर्रार खनिज अधिकारी हीरा दास भारद्वाज को दूरभाष के माध्यम से शिकायत प्राप्त हुआ कि बोंदामुड़ा क्षेत्र में अवैध उत्खनन जोरों पर चल रहा है। तभी खनिज अधिकारी ने समय विलंब न करते हुए अपने टीम को गठित कर अवैध खनन पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए। खनिज इंस्पेक्टर दीपक और उनके सहयोगी अनुराग नंद घटनास्थल पर पहुंचे और वहाँ देखा कि अवैध रूप से तीन जेसीबी मशीन, एक चेन मशीन और ट्रैक्टर जमीन को खोदकर छल्ली कर डोलोमाइट का अवैध खनन कर रहे थे। इन सभी गाडिय़ों पर कार्यवाही की गई है, जिससे क्षेत्र में हडक़ंप सी मच गई है और अवैध रूप से खनन करने वालों में भय का माहौल बना हुआ है।
अवैध उत्खनन पर सारंगढ़ माइनिंग विभाग की बड़ी कार्रवाई
तीन जेसीबी, एक चैन मशीन सहित पांच ट्रैक्टर को किया जप्त, बोंदामुड़ा खदान पर डोलोमाइट की हो रही थी अवैध उत्खनन उसको किया जप्त, खनिज अधिकारी हीरा दास भारद्वाज की कार्यवाही से अवैध उत्खनन करने वालों पर मचा हडक़ंप
