घरघोड़ा। जिले की प्रमुख तहसील घरघोड़ा में प्रशासनिक बदलाव के तहत 2023 बैच के आईएएस अधिकारी दुर्गा प्रसाद अधिकारी ने एसडीएम का कार्यभार ग्रहण कर लिया । उनके आगमन पर तहसील कार्यालय में सादगीपूर्ण और आत्मीय स्वागत समारोह आयोजित किया गया , जिसमें अधिकारी कर्मचारियों के साथ स्थानीय गणमान्य नागरिकों और पत्रकारों ने गुलदस्ता भेंट कर श्री अधिकारी का उनका स्वागत किया।
घरघोड़ा तहसीलदार मनोज कुमार गुप्ता और नायब तहसीलदार सहोदर राम पैंकरा ने औपचारिक रूप से नए एसडीएम का परिचय कार्यालय में पदस्थ अधिकारियों और कर्मचारियों से कराया। स्वागत उपरांत दुर्गा प्रसाद अधिकारी ने तहसील कार्यालय, नायब तहसीलदार कार्यालय और अभिलेख शाखा का निरीक्षण किया तथा प्रशासनिक व्यवस्था की जानकारी ली।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने कार्यालयीन कार्यों की प्रशंसा की और कहा कि पारदर्शिता व टीम भावना से कार्य करना उनकी प्राथमिकता होगी। दुर्गा प्रसाद अधिकारी जांजगीर-चांपा में सहायक कलेक्टर के रूप में सेवा देने के बाद वे अब घरघोड़ा में एसडीएम के रूप में पदस्थ हुए हैं। उनके कार्यभार ग्रहण करने से स्थानीय नागरिकों और जनप्रतिनिधियों में नई ऊर्जा और सकारात्मक उम्मीद देखी जा रही है।
शासन के 25 जुलाई 2025 के आदेशानुसार श्री दुर्गा प्रसाद अधिकारी को जांजगीर-चांपा से स्थानांतरित कर घरघोड़ा अनुभाग राजस्व में एसडीएम पद पर पदस्थ किया गया है। तहसील कार्यलय के अधिकारी कर्मचारियों के साथ स्थानीय पत्रकारों और गणमान्य नागरिकों ने नवपदस्थ एसडीएम दुर्गा प्रसाद अधिकारी का किया आत्मीय स्वागत किया।
घरघोड़ा के नए एसडीएम दुर्गा प्रसाद ने संभाला पदभार
