मनोरा। विकासखंड मनोरा में खंड स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव विधायक श्रीमती रायमुनी भगत के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ। इस अवसर पर श्रीमती शांति भगत जिला पंचायत सदस्य, परमेश्वर भगत अध्यक्ष जनपद पंचायत, हैप्पी कमल कुजूर जनपद उपाध्यक्ष मनोरा, आस्ता मंडल अध्यक्ष पंकज जयसवाल, सन्ना मंडल अध्यक्ष आनंद भगत, बीडीसी शोषण टोप्पो, सलमा भगत, रंजीत भगत, पूर्व जनपद अध्यक्ष गोविंद राम भगत, शाला प्रबंधन विकास समिति सेजस मनोरा के अध्यक्ष श्रीमती सुषमा सिंह एवं अन्य गणमान्य जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति के साथ साथ बहुत अधिक संख्या में अभिभावक छात्र-छात्राएं शिक्षक उपस्थित थे। इस अवसर पर शाला प्रवेश उत्सव को संबोधित करते हुए श्रीमती रायमुनी भगत माननीय विधायक जशपुर ने कहा कि छात्र हमारे देश के भविष्य हैं शिक्षक अभिभावक मिलकर उनके भविष्य को संवारें। श्रीमती शांति भगत जिला पंचायत सदस्य ने कहा मैं इसी विद्यालय में पढ़ी हूं आप भी अच्छे से पढ़ें और स्वस्थ सुंदर शिक्षित भारत के निर्माण में सहयोग दें। जनपद उपाध्यक्ष हैप्पी कमल ने कहा कि गरीबी कभी भी शिक्षा में आगे बढऩे के लिए बाधक नही होती यदि लक्ष्य पाने के लिए इरादा मजबूत हो। जनपद अध्यक्ष परमेश्वर भगत द्वारा शिक्षक के द्वारा बताये गये मार्ग का पूर्ण समर्पण के साथ अनुशासन के साथ पालन करे तो सफल जरूर होंगे।
इस अवसर पर पीएम श्री मनोरा के कक्षा पहली, छठवीं एवं नवमी के छात्र-छात्राओं को माननीय विधायक महोदय के द्वारा पुस्तक, गणवेश कक्षा नवमी की छात्राओं को साइकिल वितरण किया गया। विकासखंड शिक्षा अधिकारी संजय पटेल के मार्गदर्शन में विकासखंड स्तर पर उत्कृष्ट अंक लाने वाले छात्र-छात्राओं को भी सम्मानित किया गया। सत्र 2024-25 अंतर्गत विकासखंड स्तर पर प्रावीण्य सूची के अनुसार हायर सेकेंडरी के नितेश कुमार पिता श्यामलाल राम शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला खरसोता पीएम श्री सेजस मनोरा की जागृति भगत पिता दिलीप भगत शासकीय उत्तर माध्यमिक शाला आस्ता की प्रियंका खाखा पिता रूबेन खाखा शासकीय उत्तर माध्यमिक शाला आस्ता के अशियन राम पिता श्री प्रदीप राम को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। इसी क्रम में हाई स्कूल प्रावीण्य सूची के अनुसार हाईस्कूल सोगडा की श्यामा प्रधान पिता मनोज प्रधान रिफत फातिमा पिता मोहम्मद जीशान खान एवं कुमारी नंदिनी पिता श्री दुबराज सिंह सेजेस मनोरा को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। उल्लास कार्यक्रम के तहत मार्च 2025 में आयोजित महापरीक्षा अभियान में सफल हुए परीक्षार्थियों को जनप्रतिनिधियों के हाथों प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। शाला परिसर के अंदर एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम के तहत ट्री गार्ड के साथ पीपल एवं अन्य पौधों का वृक्षारोपण किया गया।
संपूर्ण कार्यक्रम का संचालन विकासखंड स्त्रोत केंद्र समन्वयक तरुण कुमार पटेल के द्वारा किया गया कार्यक्रम को व्यवस्थित करने में सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी जगतपाल राम भगत एवं विपिन विकास खरें उल्लास प्रभारी मनोरा, प्राचार्य श्री जे.एन. बैरागी सभी संकुल प्राचार्य, सभी संकुल समन्वयक एवं सेजस मनोरा के समस्त स्टाफ का विशेष सहयोग रहा।
विकासखंड स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव संपन्न
