जशपुरनगर। जिले के लिए आज का दिन उम्मीद और खुशी की नई किरण लेकर आया। राहत बी.एड. योजना के अंतर्गत वर्षों से शिक्षा व्यवस्था में योगदान देने वाले सैकड़ों कर्मचारियों को आज फिर से सम्मानपूर्वक उनकी सेवाओं में बहाल किया गया। यह ऐतिहासिक क्षण 7 जुलाई 25 को जशपुर के जिला पंचायत कार्यालय में आयोजित एक गरिमामय समारोह के दौरान सामने आया, जब जशपुर जिला पंचायत अध्यक्ष सालिक साय ने स्वयं अपने हाथों से 146 कर्मचारियों को नियुक्ति पत्र सौंपा गया। इस अवसर पर सालिक साय ने कहा कि राज्य सरकार ने यह कदम उठाकर न केवल कर्मचारियों के अधिकारों की रक्षा की है, बल्कि शिक्षा व्यवस्था की नींव को और मजबूत किया है। यह निर्णय सामाजिक न्याय और सेवा भावना की सच्ची मिसाल है। कार्यक्रम स्थल पर भावनाओं का ज्वार उमड़ पड़ा। नियुक्ति पत्र पाने वाले कई कर्मचारियों की आंखों में आंसू थे यह आंसू थे राहत, सम्मान और भविष्य की सुरक्षा के। अपने पुन: बहाली पर एक शिक्षक ने दिल से सालिक साय को संदेश दिया जिसमे कहा कि बहुत बहुत धन्यवाद मामा ‘बहुत-बहुत धन्यवाद मामा’ आज मेरी खुशी उस समय और भी अधिक बढ़ गई जब आप ष्ठश्वह्र ऑफिस पधारे। हमारे पूरे संघर्ष के दौरान आपने हमेशा एक सकारात्मक ऊर्जा दी, हमारा हौसला बढ़ाया और कभी निराश नहीं होने दिया। आज जब आपने अपने हाथों से मुझे नियुक्ति पत्र दिया, तो वह क्षण मेरे लिए अत्यंत भावुक और अविस्मरणीय बन गया। एक बार फिर से दिल से धन्यवाद मामा इस फैसले से न केवल सैकड़ों कर्मचारियों को आर्थिक और मानसिक संबल मिला है, बल्कि उनके परिवारों को भी राहत और भरोसे की एक नई सुबह मिली है। पूरे जिले में इस ऐलान के बाद से ही खुशी और उत्साह का माहौल देखने को मिल रहा है।