रायगढ़। रेलवे प्रशासन द्वारा अधोसंरचना विकास के कार्यों को शीघ्र पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है। इसी संदर्भ में पूर्व तटीय रेलवे में संबलपुर मंडल के संबलपुर स्टेशन का यार्ड रिमॉडलिंग हेतु नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य किया जायेगा। इस कार्य के फलस्वरूप दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से चलने/गुजरने वाली कुछ गाडियाँ प्रभावित रहेगी। जिसका विवरण नीचे दिया गया है।
रद्द होने वाली गाडियां में 06 अगस्त से 14 अगस्त तक बिलासपुर से चलने वाली गाड़ी संख्या 58214 बिलासपुर-टिटिलागढ़ पैसेंजर रद्द रहेगी। 07 अगस्त से 15 अगस्त तक टिटिलागढ़ से चलने वाली गाड़ी संख्या 58213 टिटिलागढ़-बिलासपुर पैसेंजर रद्द रहेगी। 06 अगस्त से 14 अगस्त तक टिटिलागढ़ से चलने वाली गाड़ी संख्या 58217 टिटिलागढ़-रायपुर पैसेंजर रद्द रहेगी। 07 अगस्त से 15 अगस्त तक रायपुर से चलने वाली गाड़ी संख्या 58218 रायपुर-टिटिलागढ़ पैसेंजर रद्द रहेगी।
6 से 14 अगस्त तक टिटलागढ़ पैसेंजर रद्द
संबलपुर स्टेशन में यार्ड रिमॉडलिंग का होना है कार्य
