अभनपुर। डीएपी खाद की कमी और काला बाज़ारी से जूझ रहे किसानों की पीड़ा अब जनप्रतिनिधियों की आवाज़ बनने लगी है। रायपुर जिला पंचायत सदस्य यशवंत धनेन्द्र साहू ने आज इस संकट के खिलाफ एक अनोखे और शांतिपूर्ण तरीके से विरोध जताते हुए खाद्य विभाग के कार्यालय पहुंचे। उन्होंने अपनी धोती-कुर्ते पर खाद संकट से जुड़े संदेश लिखवाकर साइकिल यात्रा शुरू की और यह संदेश दिया कि मैं परेशान हूं क्योंकि किसान हूं खाद और डीएपी की काला बाज़ारी बंद करो।
यशवंत साहू ने यह यात्रा अपने निवास से प्रारंभ कर ग्रामीण मार्गों से होते हुए जिला पंचायत मुख्यालय तक की, जहां उन्होंने खाद की तत्काल उपलब्धता की मांग को लेकर जनप्रतिनिधियों के बीच इस मुद्दे को उठाया। उन्होंने राज्य सरकार से आग्रह किया कि 1. तत्काल डीएपी खाद की पर्याप्त आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। 2. खाद की काला बाज़ारी पर सख्त कार्रवाई हो। 3. ग्रामीण क्षेत्रों के सहकारी समितियों में खाद की पारदर्शी वितरण प्रणाली लागू हो।
इस दौरान यशवंत साहू ने कहा कि यह गंभीर मामला है। मैं एक किसान पुत्र हूं। मेरा भी खेत है। पूरे किसान इससे व्यथित हैं। किसान भाइयों की पीड़ा से मैं भी व्यथित हूं। उन्होंने आगे कहा कि कम से कम सरकार को इसकी जानकारी होनी चाहिए। कुछ ब्यूरो हैं, जो इसकी गलत जानकारी दे रहे हैं। मैं मुख्यमंत्री और राज्यपाल महोदय से निवेदन करूंगा कि कहीं न कहीं जो यह खाद की गंभीरता है, उसे जल्द से जल्द दूर करके डीएपी और खाद की व्यवस्था की जाए। साथ ही यशवंत साहू ने कहा कि छत्तीसगढ़ का किसान अब चुप नहीं रहेगा। खाद और डीएपी हर खेत तक पहुंचे – यही हमारी लड़ाई है।
खाद की कमी को लेकर जिला पंचायत सदस्य ने निकाली साइकिल यात्रा
खाद्य विभाग को बताई किसानों की पीड़ा
