जशपुरनगर। शादी का झांसा देकर महिला से अनाचार करना युवक को महंगा पड़ा, आरोपी पूर्व से था शादी शुदा, फिर भी महिला को धोखे में रख किया शादी का वादा कर शारीरिक शोषण करता था। महीनों से फरार आरोपी नागेंद्र को रांची से ढूंढ लाई जशपुर पुलिस, गिरफ्तार कर, भेजा जेल, मामला सन्ना थाना क्षेत्र का है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार 17 अक्टूबर 25 को थाना सन्ना क्षेत्रांतर्गत एक ग्राम की 35 वर्षीय युवती ने थाना सन्ना में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वह जशपुर जिले के एक बालक आश्रम में स्वीपर के तौर पर काम करती है, वर्ष 2023 में प्रार्थिया की दीदी, जो कि एक शेप शॉप नामक प्राइवेट कंपनी में जुड़ी थी, जिसके प्रोडक्ट को बेचने पर कमीशन मिलता था, के द्वारा प्रार्थिया को भी उक्त कंपनी में जुडऩे हेतु बोला गया, परंतु प्रार्थिया के द्वारा, नौकरी के दौरान समय नहीं मिलने की बात कही गई, जिस पर प्रार्थिया की दीदी के द्वारा फोन के माध्यम प्रार्थिया का,आरोपी नागेंद्र उरांव, जो कि उक्त कथित सेप शॉप कंपनी में डायमंड रैंक पर काम करता था, से बातचीत करा दिया गया, जिसके द्वारा सेप शॉप कंपनी में जुडऩे पर, प्रोडक्ट बेचने में मदद की बात कही गई, इस प्रकार प्रार्थिया, आरोपी नागेंद्र उरांव के संपर्क में आई। तब से आरोपी कंपनी के प्रोडक्ट बेचने के नाम से, प्रार्थिया के पास आता जाता रहता था, इसी दौरान माह सितंबर 2023 में आरोपी नागेंद्र उरांव, प्रार्थिया के घर आया था, व रात्रि को वहीं रुका था, प्रार्थिया एक अलग कमरे में सो रही थी, कि तभी आरोपी नागेन्द उरांव, उसके कमरे में आया, व प्रार्थिया से प्यार करता हूं, शादी करूंगा कहकर, झांसे में लेते हुए उसके साथ अनाचार किया, तब से लेकर समय समय पर आरोपी, प्रार्थिया के साथ शादी का झांसा देते हुए, उसका शारीरिक शोषण करता रहता था। इस दौरान प्रार्थिया दो बार गर्भवती भी हो गई थी, परन्तु नागेंद उरांव ने उसका गर्भपात करा दिया, इसी दौरान प्रार्थिया को पता चला कि आरोपी नागेन्द उरांव, पूर्व से शादी शुदा था, उसके बच्चे भी हैं, प्रार्थिया के द्वारा अब शादी हेतु बोलने पर, आरोपी नागेन्द्र शादी करने से इनकार कर रहा है, व प्रार्थिया को छोडक़र, झारखंड राज्य अन्तर्गत अपने गांव चला गया है।
चूंकि मामला महिला संबंधित था, अत: मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए, थाना सन्ना में प्रार्थिया की रिपोर्ट पर आरोपी नागेन्द्र उरांव के विरुद्ध भादवि की धारा 376 व बी एन एस की धारा 69 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच विवेचना में लिया गया। आरोपी नागेंद्र उरांव घटना दिनांक से ही फरार था, पुलिस के द्वारा लगातार उसकी पता साजी की जा रही थी। इसी दौरान पुलिस को मुखबिर व पुलिस की टेक्निकल टीम की मदद से पता चला कि उक्त फरार आरोपी नागेंद्र उरांव, रांची में है, जिस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह के द्वारा, पुलिस टीम गठित कर, आरोपी नागेंद्र उरांव की धर पकड़ हेतु रांची रवाना की गई थी, पुलिस टीम के द्वारा रांची झारखंड क्षेत्रांतर्गत, आरोपी नागेंद्र उरांव के घर की घेराबंदी कर उसे हिरासत में लेकर वापस लाया गया।
पुलिस की पूछताछ पर आरोपी नागेन्द्र उरांव के द्वारा अपराध स्वीकार करने व प्रयाप्त सबूत पाए जाने पर उसे विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है। मामले की कार्यवाही व आरोपी की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी सन्ना उप निरीक्षक संतोष कुमार सिंह, व प्रधान आरक्षक विजय खूंटे की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह ने बताया कि जशपुर पुलिस महिलाओं से संबंधित अपराध को लेकर अत्यंत संवेदनशील है, थाना सन्ना क्षेत्रांतर्गत एक महिला के साथ शादी का झांसा देकर अनाचार के फरार आरोपी को रांची झारखंड से हिरासत में लेकर, विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। ऐसे अपराधों में संलिप्त किसी को भी बख्शा नहीं जावेगा।



