रायगढ़। जिले में केराझर और परसदा वाटरफॉल में ऊपर से कूदने और नहाने पर रोक लगा दिया गया है। पुलिस ने अब झरने के पास चेतावनी बोर्ड लगा दिए हैं और वहां नियमित पेट्रोलिंग भी शुरू कर दी है। साथ ही, लोगों को सुरक्षित रहने और नियमों का पालन करने की समझाइश दी जा रही है। उक्त खबर को नवीन कदम ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था, जिसका असर देखने को मिला है।
दरसअल, भूपदेवपुर रोड पर स्थित इन वाटरफॉल्स में बरसात के दौरान तेज जल बहाव शुरू हो जाता है, जो इन्हें और भी खतरनाक बना देता है। बारिश के मौसम में बड़ी संख्या में लोग यहां प्राकृतिक सुंदरता का आनंद लेने और सेल्फी लेने के लिए पहुंचते हैं।
इतना ही नहीं, यहां कुछ लोग 30-40 फीट ऊपर से पानी में छलांग लगाकर नहाते हैं, जिससे दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। जब नवीन कदम ने इस खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया तो पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए वाटरफॉल में ऊपर से कूदने और नहाने पर रोक लगा दी है। पुलिस ने अब झरने के पास चेतावनी बोर्ड लगा दिए हैं और वहां नियमित पेट्रोलिंग भी शुरू कर दी है। साथ ही, लोगों को सुरक्षित रहने और नियमों का पालन करने की समझाइश दी जा रही है।
शराबियों पर होगी कार्रवाई
प्रकृति का आनंद लेने के लिए लोग यहां फैमिली के साथ भी पहुंचते हैं, लेकिन कई ऐसे युवक जो नशे की हालत में होते हैं। या फिर यहां झरने के आसपास शराबखोरी करते हैं। उनकी वजह से महिलाओं और बच्चों को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है। ऐसे में शराबियों पर भी पुलिस की नजर होगी और पब्लिक प्लेस में शराब पीने वालों पर कार्रवाई की जाएगी।
दे रहे समझाइश
भूपदेवपुर थाना प्रभारी संजय नाग ने बताया कि केराझर वाटरफॉल जाने वाले रास्ते और झरने के पास चेतावनी बोर्ड लगाए गए हैं। झरने में नहाने और ऊपर से कूदने के साथ ही आसपास शराब पीने पर प्रतिबंध लगाया गया है, ताकि कोई अनहोनी न हो। इसके साथ ही, वहां आने वाले लोगों को लगातार समझाइश दी जा रही है।
अब वाटरफॉल पर रहेगी पुलिस की पैनी नजर
नहाने और ऊपर से छलांग लगाने पर रोक, झरने के पास शराब पीने वालों पर होगी कार्रवाई
