रायगढ़। किरोड़ीमल शासकीय कॉलेज में लंबे समय से कई प्रकार की समस्याएं बनी हुई हैं, जिनके कारण यहां पढऩे वाले छात्र-छात्राओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इन्हीं समस्याओं को लेकर गुरुवार की दोपहर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्र नेताओं ने कॉलेज परिसर में विरोध प्रदर्शन किया और प्राचार्य कक्ष के सामने जमकर नारेबाजी की।
प्रदर्शन के दौरान छात्र नेताओं ने कॉलेज प्राचार्य को एक आवेदन पत्र सौंपा, जिसमें कॉलेज में व्याप्त समस्याओं की जानकारी दी गई। आवेदन में बताया गया कि छात्राओं के बाथरूम में पानी की व्यवस्था नहीं है। वहां अत्यधिक गंदगी फैली हुई है। साथ ही छात्राओं के लिए लगाए गए सेनेटरी पैड वेंडिंग मशीन भी बंद पड़ी है।
इसके अलावा आवेदन में यह भी बताया गया कि कॉलेज में पीने योग्य पानी की उचित व्यवस्था नहीं है। परिसर में सीसीटीवी कैमरे तो लगाए गए हैं, लेकिन उनकी संख्या बहुत कम है और कुछ कैमरे काम नहीं कर रहे हैं। छात्र नेताओं ने यह भी बताया कि कॉलेज परिसर में साफ-सफाई की स्थिति बेहद खराब है। बीसीए की कक्षाएं नियमित रूप से नहीं लगतीं। कॉलेज का मुख्य द्वार टूटा हुआ है और इतने बड़े कॉलेज में कंप्यूटर लैब तक नहीं है।
मांग पूरी नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी
छात्र नेताओं ने आवेदन में यह भी कहा कि कॉलेज की बिजली और पंखे काम नहीं करते हैं। पीजी बिल्डिंग की हालत खंडहर जैसी हो गई है, लेकिन इसके बावजूद कॉलेज प्रशासन समस्याओं की ओर ध्यान नहीं दे रहा है। उन्होंने ने चेतावनी दी कि अगर जल्द ही इन समस्याओं का समाधान नहीं किया गया, तो वे उग्र आंदोलन करेंगे। प्राचार्य से शिकायत करने पहुंची छात्राओं ने बताया कि कालेज में बाथरूम तो बनाया गया है लेकिन इसमें कभी पानी नहीं आता, गल्र्स बाथरूम में महिनों से गंदगी फैली हुई है। कालेज परिसर में सेनिटरी पैड मशीन काफी पहले लगाया गया था, लेकिन आज तक चालू नहीं हो पाया। पीने के पानी के लिए करीब पांच वाटर कूलर लगाया गया है, लेकिन समय के साथ सभी वाटर कूलर लंबे समय से खराब पड़ा है। कॉलेज परिसर की नियमित सफाई भी नहीं होती है, वहीं सुरक्षा की दृष्टि से सीसीटीवी कैमरे लगाए गए थे जो कई माह से बंद पड़ा है। कालेज का गेट भी टूटा हुआ है। क्लास रूप की लाईट व पंखे भी लंबे समय से बंद पड़ा है, जिसको सुधारने के लिए कई बार शिकायत की गई, लेकिन आज भी स्थिति जस की तस बनी हुई है, इससे हर हमेशा परेशान होना पड़ रहा है। इस पर कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य ने छात्रों को जल्द व्यवस्था सुधारने का आश्वासन दिया है।
डिग्री कॉलेज में समस्याओं को लेकर विरोध प्रदर्शन
एबीव्हीपी ने प्रिंसिपल रूप के सामने जमकर की नारेबाजी, जल्द समस्याओं के निराकरण की मांग
