रायगढ़। जिला के धरमजयगढ़ के बायसी कॉलोनी से प्रेमनगर के बीच लगभग 1 किलोमीटर सडक का हाल ऐसा है मानों सडक पर नहीं खेतो में चल रहें हैं वही अगर देखा जाए तो इतने गड्ढे खेतोँ में भी नहीं होते जितना इस सडक पर मौजूद है सालों पहले जब पत्थलगांव से खरसिया तक सडक निर्माण का टेंडर निकला था तब यह श्रीजी को मिला जो विनायक कंस्ट्रक्शन से कार्य करवा रही है और कार्य की गुडवत्ता आप तस्वीर देखकर ही लगा सकते हैं।
सालों पहले श्रीजी कंपनी की बनाई गई नवनिर्मित सडक धस गई जिसके बाद पीडब्लूडी के कई कर्मचारियों पर कार्यवाही हुई यह वही सडक़ हैं जो तबसे बनी अबतक खस्ता हाल में पड़ी हैं जिसपर ना तो निर्माण कर रही कंपनी का ध्यान जा रहा ना ही पीडब्लूड़ी विभाग का। वही विभाग की अनदेखी का ही नतीजा हैं की यह धसी हुई सडक़ कई घटनाओं का कारण बन रही है। इससे पहले भी हमारे दैनिक रायगढ़ अंचल समाचार पत्र में कई बार खराब सडक से सम्बंधित समाचार प्रकाशित हो चुका है। जिसमें पुल ऊपर सडक धसने का समाचार चलने पर खबर का असर दिखाई पड़ा था और धसी हुई सडक पर गिट्टी डाली गई। जिस जगह का समाचार चलाया गया था वहा तो गिट्टी डाल डी गई पर उसके पास महज 100 मीटर दूर बड़े-बड़े गड्ढे पीडब्लूडी विभाग को दिखाई नहीं पड़े। ऐसी लापरवाही के कारण ही पहले विभाग के कई अधिकारी कर्मचारियों पर शासन ने कार्यवाही की है पर इसके बाद भी कंपनी के कार्यप्रणाली में कोई सुधार देखने को नहीं मिल रहा है। पहले निर्मित सडक तो दूर हाल ही में निर्मित सडक पर अब गड्ढे बनने लगे है जिस कारण सोमवार को प्रेमनगर में एक वाहन अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई और लोगों की जान बाल-बाल बची। इस हादसे से भी पीडब्लूडी विभाग ने सीख नहीं लिया और सडक पर कोई ध्यान नहीं दिया।
बायसी जर्जर मार्ग पर लोगों का चलना हुआ दूभर
एक किलोमीटर सडक़ हुई खस्ताहाल, क्षेत्रवासियों में आक्रोश
