सारंगढ़। पुलिस अधीक्षक आंजनेय वार्ष्णेय,अ. पुलिस अधीक्षक श्रीमती निमिषा पाण्डेय एवं एसडीओपी श्रीमती स्नेहिल साहू के द्वारा जुआ, सट्टा के अपराधों पर रोकथाम हेतु निर्देशित किये जाने पर सारंगढ़ के पुलिस स्टाफ के द्वारा जुआ के विरुद्ध कार्यवाही की गई। धारा 3(2) छग जुआ प्रति. अधिनियम 2022 प्रकरण में घटना 28 जुलाई 25 को मुखबिर सूचना मिला कि – ग्राम उलखर के तालाब पार के पास कुछ जुआडी रू. पैसा का दांव लगाकर जुआ खेलने की सूचना पर हमराह स्टाफ एवं गवाहान के घटना स्थल जाकर रेड़ कार्यवाही किया।
विदित हो कि जहां पर जुआडी टकेश्वर चंद्रा पिता सम्मेलाल चंद्रा उम्र 45 वर्ष सा. उलखर , साहिल महंत पिता कार्तिक महंत उम्र 35 वर्ष सा.उलखर, सुरेशभारती पिता बिसाहू भारती उम्र 35 वर्ष सा0 उलखर को पकड़ा गया, जिसके कब्जे से नगदी रकम 1300 रू0 एवं 03 नग मोटर सायकल हीरो फैशन प्रो काला सिल्वर क्रमांक-सीजी-13जे-5861, हीरो स्प्लेंडर प्लस काला रंग क्रमां. सीजी 13 एव्ही 2243, एचएफ डिलक्स काला सिल्वर रंग क्रमांक सीजी 13 एएम-2815 जुमाल रकम करीबन 1,26,300 रूपये कों जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया आरोपियों को गिरफ्तार कर विधिवत कार्यवाही की गई। उक्त कार्यवाही में निरीक्षक कामिल हक, प्रआ 16 सोन साय यादव, आर. पुरूषोत्तम राठौर, दीपक मैत्री, मुकेश चंद्रा एवं थाना स्टाफ की प्रमुख भूमिका रही।
जुआ खेलते 3 आरोपी गिरफ्तार
जुआ खेलते 3 आरोपी गिरफ्तार
