सारंगढ़-बिलाईगढ़। कलेक्टर डॉ. संजय कन्नौजे ने कलेक्टोरेट सभाकक्ष में विद्युत अधिकारियों के साथ बैठक लेकर जिले में बेहतर विद्युत व्यवस्था सुनिश्चित करने, निर्बाध रूप से विद्युत आपूर्ति करने और उपभोक्ताओं की शिकायतों को तत्काल समाधान करने के निर्देश दिए। इसी प्रकार विद्युत से किसी व्यक्ति, पशु आदि का मृत्यु या घायल होने पर ऊर्जा विभाग द्वारा दिए जाने आर्थिक सहायता के प्रतिवेदन को शीघ्रता से निराकरण कर पीडि़त परिवार के परिजनों को सहायता राशि प्रदान करें।
कलेक्टर ने कहा कि बिजली आम जनता से जुड़ी महत्वपूर्ण आवश्यकता है। इसलिए विद्युत विभाग के अधिकारियों को विद्युत से जुड़ी आम उपभोक्ताओं की समस्याओं को पूरी संवेदनशीलता से समाधान करना चाहिए। कहीं भी आंधी-तूफान आने या जिले के किसी भी गांव शहर में ट्रांसफार्मर या विद्युत बंद की शिकायत मिलने पर लाईनमेन तत्काल मौके पर पहुंच की विद्युत व्यवधान को दुरूस्त करें। कलेक्टर ने कहा कि अघोषित बिजली कटौती से नागरिकों को काफी परेशानी होती है, जिसे ध्यान में रखते हुए कार्य करें। उन्होंने सहायक अभियंता, उप अभियंता व लाईनमेन को मुख्यालय में रहने और बार-बार विद्युत कटौती नहीं हो इसके लिए सभी विद्युत उपकरणों को ठीक करने के निर्देश दिए। इसी प्रकार जिले में पांच सब स्टेशन बोरे, जसपुर, सुखापाली, बिलाईगढ़ और नगरदा में स्थापित किया जाना है। इसके लिए आवश्यक प्रक्रिया को पूर्ण कर शीघ्र निर्माण करने के निर्देश कलेक्टर ने कार्यपालन अभियंता प्रफुल्ल चंद महानंदा को दिए।
कलेक्टर ने आम जनता के साथ ही कृषि, व्यापारिक प्रतिष्ठानों के बिजली से संबंधित शिकायतों को प्राथमिकता में निराकरण करने के निर्देश दिए। डॉ. कन्नौजे ने दानसरा से हरदी तक राष्ट्रीय राजमार्ग के चौड़ीकरण हेतु जो ट्रांसफार्मर और पोल शिफ्टिंग किया जाना है। उसका शीघ्र निविदा प्रक्रिया पूर्ण कर विद्युत खंभों को शिफ्ट करने के निर्देश दिए ताकि नेशनल हाईवे के सडक़ चौड़ीकरण कार्य में कोई दिक्कत नहीं आए। कलेक्टर ने बैठक में कहा कि विद्युत बंद की सूचना आम उपभोक्ताओं को पूर्व से दें। साथ ही जिले के सभी विभागों को स्मार्ट मीटर लगाने तथा नगरीय निकायों में भी स्मार्ट मीटर लगाने के कार्य में धीमी प्रगति को बढ़ाने के निर्देश दिए। इस अवसर पर अपर कलेक्टर एस.के. टंडन सहित कार्यपालन अभियंता प्रफुल्लचंद महानंदा, उप अभियंता, सहायक अभियंता आदि उपस्थित थे।
कलेक्टर कन्नौजे ने विद्युत विभाग की बैठक लेकर विद्युतीय शिकायतों को प्राथमिकता से दूर करने के निर्देश दिए
