रायगढ़। जिले के बंगुरसिया गांव में आज दोपहर दो दंतैल हाथी सडक़ में आया। इस दौरान सडक़ के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। इस मार्ग से गुजरने वाले राहगिरों ने लापरवाही बरतते हुए पास जाकर हाथी का वीडियो बनाया। यह वीडियो अब सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।
मिली जानकारी के मुताबिक रायगढ़ जिला मुख्यालय से महज 10 किलोमीटर दूर बंगुरसिया गांव के पास सडक़ किनारे दो हाथियों को देखा गया। इस दौरान हाथियों को देख सडक़ के दोनों तरफ वाहनों की रफ्तार थम गई। इस बीच राहगीरों ने हाथियों को नजदीक से देखने के लिए अपने वाहन रोक दिए और लापरवाहीपूर्वक उनके बेहद करीब जाकर मोबाइल से वीडियो बनाने लगे। लोगों की यह लापरवाही किसी बड़े हादसे को निमंत्रण दे सकती थी। बंगुरसिया-हमीरपुर मार्ग में आज दोपहर निकले हाथियों में से एक हाथी ने लोगों को कुछ दूर तक दौड़ाया भी, इस दौरान एक शख्स बाल-बाल बचा है।
हाथी से दूरी बनाये रखने की अपील
वन विभाग ने आम जनता से अपील की है कि हाथी या किसी भी जंगली जानवर को देखकर पास जाने या फोटो, वीडियो बनाने की बजाये दूर से ही सतर्कता बरतें और तुरंत वन विभाग की टीम को इसकी सूचना दें।
रोजाना सडक़ में आ रहे गजराज
गांव के ग्रामीणों ने बताया कि इन दिनों रोजाना हाथी कभी सडक में तो कभी गांव में घुसकर किसानों की फसलो को जमकर नुकसान पहुंचा रहे हैं। बीती रात भी हाथी ने 8 किसानों की फसलों को नुकसान पहुंचाते हुए, जंगल में बने एक झोपड़ी को तोड़ा है। बताया जा रहा है कि इस दौरान गजराजों ने करीब 8 ग्रामीणों की धान व सब्जी की फसल को भारी नुकसान पहुंचाया है।
8 किसानों की फसल बर्बाद
बताया जा रहा है कि दोनों हाथियों ने खेतों में घुसकर किसानों की फसल को भी भारी नुकसान पहुंचाया है। जानकारी के मुताबिक, हाथियों ने बंगुरसिया गांव के 5 किसानों जगमोहन गुप्ता, भूपदेव गुप्ता, नरेंद्र गुप्ता, जगन्नाथ गुप्ता और अनिल गुप्ता की धान और सब्जियों की फसल को रौंद दिया। वहीं चक्रधरपुर गांव में रहने वाले निर्मल मालाकार, प्रह्लाद गुप्ता और दासरथी मालाकार की फसलों को भी हाथियों ने नुकसान पहुंचाया। इसके साथ ही जंगल में बनी एक झोपड़ी को भी हाथियों ने तोड़ दिया।
बंगुरसिया मार्ग पर दो दंतैलों ने किया रोड जाम
कई घंटे तक मुख्य मार्ग पर आवाजाही रही प्रभावित, एक को दौड़ाया बाल-बाल बची जान
