रायगढ़. विगत दो दिन पहले एक युवक नहाने के लिए कुरकुट नदी गया था, जो वापस नहीं लौटा, तब से परिजन उसकी खोजबीन कर रहे थे, इस दौरान आज उसका नदी से बरामद किया गया है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार घरघोड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम कमतरा निवासी गंगाराम राठिया पिता अमर सिंह राठिया 37 साल विगत 25 जुलाई को नदी में नहाने के लिए घर से निकला था। जो नहाते समय पैर फिसलने से गहरे पानी में चले जाने से उसकी मौत हो गर्ई जब वह घर वापस नहीं लौटा तो उसके परिजन लगतार खोलबीन कर रहे थे, लेकिन कहीं पता नहीं चला। ऐसे मेें रविवार को सुबह नदी में नहाने गए लोगों ने पानी में तैरते हुए शव देखकर पुलिस को सूचना दी। जिससे पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को पानी से बाहर निकाला और पंचनामा दर्ज करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा, जहां परिजनों के बयान दर्ज कर पीएम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया है, साथ ही मामले की जांच जारी है।
दो दिन से लापता युवक की शव कुरकुट नदी में मिला
