रायगढ़। रेलवे स्टेशन के सायकल स्टैंड छोटा होने के कारण इधर-उधर गाडिय़ों के खड़ी होने के कारण काफी समस्या हो रही थी, जिससे दायरा बढ़ाने के लिए शासकीय क्वार्टरों की तोड़-फोड़ शुरू हो गया है।
उल्लेखनीय है कि दिनों-दिन गाडिय़ों की संख्या बढऩे के कारण सालों पहले रेलवे स्टेशन में बने सायकल स्टैंड काफी छोटा पड़ रहा था, जिससे स्टेशन आने वाले यात्रियों को उनकी बाइक व कार खड़ी करने के लिए जगह नहीं मिलने से स्टेशन के मुख्य गेट के सामने गाडिय़ां कतार में खड़ी हो जा रही थी, जिससे ट्रेन से उतर कर जाने वाले यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। ऐसे में रेलवे अधिकारियों द्वारा लगातार दौरा करने के बाद यह तय किया गया कि सायकल स्टैंड का दायरा बड़ा किया जाए, लेकिन इसके लिए पर्याप्त जगह नहीं मिल पा रहा था। जिससे अधिकारियों द्वारा यह तय किया गया कि अगर रेलवे का शासकीय क्वार्टर को तोड़ दिया जाएगा तो जगह पयाप्त मिल जाएगा, जिसको लेकर विगत कई माह से इस विषय पर मंथन चल रहा था, ऐसे में अब स्टेशन का सौंदर्यीकरण काम शुरू हुआ तब यह फैसला हुआ कि क्र्वाटर को तोडऩा ही पड़ेगा, जिससे उक्त क्र्वाटर को खाली कराया गया और सोमवार से तोड़-फोड़ शुरू किया गया है। ऐसे में बताया जा रहा है कि एक-दो माह में उक्त सायकल स्टैंड तैयार होने की बात कही जा रही है, जिसके बाद समस्या खत्म हो जाएगी।
कार स्टैंड हुआ तैयार
स्टेशन का कार पार्किंग भी काफी छोटा था, जिससे अब इसको भी बड़ा कर दिया गया है। ऐसे में बताया जा रहा है कि अब इस कार पार्किंग में 150 से 200 कारें आराम से खड़ी हो जाएगी। जिससे अब स्टेशन से बाहर निकलने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। हालांकि जब तक सायकल स्टैड तैयार नहीं होता है तब तक समस्या जस की तस है। ऐसे में अब सायकल स्टैंड को तैयार होने का इंतजार किया जा रहा है, जिसके बाद सभी गाडिय़ां व्यवस्थित तरीके से खड़ी होंगी।
सायकल स्टैंड का दायरा बढ़ाने शुरू हुआ तोडफ़ोड़
छोटा स्टैंड होने के कारण आ रही थी समस्या
